
[ad_1]

पूर्णिया में आरपीएफ जवान ने बुजुर्ग की जान बचाई।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
2022 में जारी नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि 2021 में 11,036 लोगों की जान ट्रेन से गिरने या ट्रैक पर ट्रेन की टक्कर से गई। बिहार में भी ऐसे हादसे खूब होते हैं। लेकिन, लोग अब भी चलती ट्रेन में चढ़ना नहीं छोड़ रहे। बुधवार को बिहार के पूर्णिया और औरंगाबाद से ऐसी खबरें आईं। दोनों घटनाएं एक सीख तो यह दे रहीं कि चलती ट्रेन में चढ़ना जानलेवा है। दूसरी सीख दोनों घटनाओं में जान बचाने की सोच और प्रयास से मिलती है।
आरपीएफ जवान ने देखा तो दूर से आकर खींच निकाला
पूर्णिया रेलवे स्टेशन का एक वीडियो फुटेज सामने आया है। धोती-कुर्ते में एक व्यक्ति कंधे को शॉल से ढंके हुए था, मगर दौड़कर ट्रेन में चढ़ गया। एक पैर चढ़ गया और दूसरा लटक गया। जिस समय वह लटपटाया, उस समय सामने प्लेटफॉर्म पर दो लोग बैठे थे और एक पुलिसकर्मी समेत दो लोग वहीं खड़े थे। इन पांचों से बहुत पीछे आरपीएफ का जवान संजीव कुमार सिंह थे। संजीव ने दूर से ही उसे लटपटाते देखा और दौड़ता आया। सोचने का समय नहीं था और बाकी लोग देख ही रहे थे, जबकि संजीव ने खींचते हुए उस आदमी को निकाल लिया। एक पैर ट्रेन के निचले हिस्से में और एक फ्लोर पर था, जिसके कारण रगड़ और चोट तो है लेकिन जान बच गई। हादसे का शिकार व्यक्ति अभी भी सदमे में है। कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। घायल यात्री को रेलवे की मेडिकल टीम देख रही है।
[ad_2]
Source link