[ad_1]
बालू में छिपाकर रखा था इंसास राइफल
बताया जा रहा है कि इस घटना को सीआरपीएफ के जवान ने अंजाम दिया था। सेफ रूम में रखे दो इंसास राइफल को लेकर फरार हो गया था। राइफल लेकर घर पहुंचने के बाद जवान ने उसको अपने घर में बालू के अंदर छुपाकर रख दिया था, ताकि किसी को जानकारी नहीं मिल सके और वह फरार हो गया। जिसको भोजपुर पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। एसपी ने बताया बरामद दोनों इंसास राइफल को आरोपित जवान ने अपने घर के पीछे बालू में छिपाकर रखा था।
आदित्यपुर थाने में कराई गई थी प्राथमिकी
बताया जा रहा है कि शीशे को तोड़कर आदित्यपुर, चाईबासा स्थित सीआरपीएफ की 157वीं बटालियन से दोनों इंसास राइफल चुराई गई थी। मामले में नौ नवंबर को इंस्पेक्टर बनवारी मीणा ने आदित्यपुर थाने में प्राथमिकी कराई थी। इस मामले में सीआरपीएफ के ही जवान राहुल उर्फ सहदेव राय का नाम सामने आया था। इस दौरान तकनीकी सूत्र के जरिए आरा आने की जानकारी के बाद झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के अफसरों ने भोजपुर एसपी संजय सिंह से संपर्क साधा।
गुरुवार को आरा पहुंची झारखंड पुलिस
इसके बाद गुरुवार को आदित्यपुर पुलिस की टीम आरा पहुंची। झारखंड पुलिस ने आरा से लेकर उसके गांव सितुहारी में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। परिवार के दो सदस्यों को पकड़कर पूछताछ की जा रही थी। इसी बीच चोरी गई दोनों इंसास राइफल को बरामद कर लिया गया। पुलिस की जांच में बता चला है कि रोहित कुमार नशे का आदी है। नशे में उसने कई बार सीनियर अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया था, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया था।
फरार है आरोपित सीआरपीएफ जवान
बताया जा रहा है कि जवान के खिलाफ जबरन रिटायरमेंट की कार्रवाई चल रही थी। जिसके कारण वह काफी खफा रहता था और नशे में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था और मौका मिलते ही उसने वहां से दो इंसास राइफल चुरा लिया और अपना घर भोजपुर जिला भाग गया था। हालांकि अभी भी सीआरपीएफ जवान और उसका सहयोगी फरार है।
[ad_2]
Source link