Home Bihar जेल विभाग का AIG निकला धनकुबेर, दफ्तर से लेकर फ्लैट तक में चल रही है छापेमारी

जेल विभाग का AIG निकला धनकुबेर, दफ्तर से लेकर फ्लैट तक में चल रही है छापेमारी

0
जेल विभाग का AIG निकला धनकुबेर, दफ्तर से लेकर फ्लैट तक में चल रही है छापेमारी

[ad_1]

पटना. बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां स्पेशल विजिलेंस यूनिट यानी निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने जेल विभाग में तैनात एआईजी रूपक कुमार के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. आय से अधिक संपत्ति मामले में रूपक कुमार के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने अपने ही थाने में केस दर्ज किया है और उसके बाद उनकी संपत्ति को खंगाला जा रहा है. एडिशनल एसपी के नेतृत्व में स्पेशल यूनिट की टीमें उनके कार्यालय और आशियाना इलाके में स्थित आलीशान मकान पर एक साथ छापेमारी कर रही है.

स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है कि दीपक कुमार ने अपनी अवैध कमाई के माध्यम से भारी मात्र मात्रा में संपत्ति अर्जित की है. पटना के अलावा उनकी संपत्ति नोएडा, रांची समेत दक्षिण भारत के राज्य में भी है. उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट थाने में जो केस दर्ज किया गया है उसमें राज्य के बाहर संपत्ति होने का उल्लेख किया गया है. फिलहाल छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश और जमीन जायदाद से संबंधित कागजात मिले हैं.

छापेमारी खत्म होने के बाद यह पता लगेगा कि रूपक कुमार ने आखिरकार आय से अत्यधिक कितनी संपत्ति अर्जित की है. भ्रष्टाचार के बल पर धनकुबेर अफसरों के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की 2022 में यह चौथी करवाई है. विभिन्न एजेंसियों की लगातार हो रही कार्रवाई से भ्रष्ट और घूसखोर अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार, पटना समाचार, छापे की सतर्कता

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here