Home Bihar जेपी सेतु पर एक जनवरी से नहीं चलेंगे ट्रक, प्रशासन ने लगाई रोक… जानिए वजह

जेपी सेतु पर एक जनवरी से नहीं चलेंगे ट्रक, प्रशासन ने लगाई रोक… जानिए वजह

0
जेपी सेतु पर एक जनवरी से नहीं चलेंगे ट्रक, प्रशासन ने लगाई रोक… जानिए वजह

[ad_1]

छपरा: आरा, बिहटा और छपरा के बीच हो रहे सड़क जाम की स्थिति से निबटने के लिए सभी प्रकार के व्यवसायिक भारी वाहनों (खाली और भरे) का परिचालन सोनपुर-दीघा सेतु से प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारी वाहनों का परिचालन अब महात्मा गांधी सेतु से होगा। इस बात की जानकारी सारण के डीएम राजेश मीणा ने दी है। डीएम राजेश मीणा ने बताया कि अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को आदेश दिया गया है कि वे जरूरत के मुताबिक जगहों को चिन्हित कर दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बल की मौके पर नियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जरूरी कार्रवाई की जा सके।

छपरा-आरा वीर कुंअर सिंह सेतु पर खाली ट्रकों के परिचालन पर बैन

छपरा-आरा वीर कुंअर सिंह सेतु पर छपरा की ओर से खाली ट्रकों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है। अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा को आदेश दिया गया है कि वे वीर कुंअर सिंह सेतु पर छपरा की ओर से खाली ट्रक के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए। इसके लिए वे पुल पर चढ़ने वाले मार्ग पर दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी और बल की नियुक्ति करें।

गाड़ियों की जांच कर कानून के मुताबिक कार्रवाई करें

जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण, मोटर यान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक, सारण को आदेश दिया गया है कि वे नियमित रूप से सोनपुर-दीघा सेतु पर चढ़ने के लिए मार्ग बजरंग चौक और त्रिभुवन चौक का भ्रमण कर वहां से पुल पर जाने का प्रयास करने वाले और अनधिकृत रूप से पार्क की गई गाड़ियों की जांच कर कानून के मुताबिक कार्रवाई करें।

परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सारण, कार्यपालक अभियन्ता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल-19, गुलजारबाग और कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, छपरा को आदेश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्रान्तर्गत पूरे मार्ग में उपयुक्त स्थानों पर इस आदेश से संबंधित होर्डिंग और साइनेज लगवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि आवागमन में असुविधा नहीं होने पाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here