Home Bihar जूता निकालकर मारना शुरू कर देंगे, नीच मत समझो… महिला होमगार्ड ने पकड़ा ट्रैफिक प्रभारी का कॉलर

जूता निकालकर मारना शुरू कर देंगे, नीच मत समझो… महिला होमगार्ड ने पकड़ा ट्रैफिक प्रभारी का कॉलर

0
जूता निकालकर मारना शुरू कर देंगे, नीच मत समझो… महिला होमगार्ड ने पकड़ा ट्रैफिक प्रभारी का कॉलर

[ad_1]

कैमूर: बिहार में दो पुलिसकर्मी के बीच हाथापाई और बहस का वीडियो सामने आया है। वीडियो कैमूर जिले के भभुआ का है। वीडियो में एक महिला होमगार्ड किसी बात को लेकर यातायात प्रभारी का कॉलर पकड़कर खींचते हुए दिखाई देती है। महिला कर्मी का कहना है कि यातायात प्रभारी ने उसे थप्पड़ मारा है। वीडियो में महिला होमगार्ड, यातायात प्रभारी को जूता निकालकर पीटने की बात करते हुए दिखाई देती है। वायरल होने वाला वीडियो दो दिन पुराना है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने जांच के आदेश कर दिए हैं। वायरल वीडियो में दिखने वाली लेडी होमगार्ड का नाम दीपशिखा और ट्रैफिक इंचार्ज विज्यानंद पाठक हैं।

वायरल वीडियो में लेडी होमगार्ड कहते हुए दिखाई देती है- ‘निकालकर जूता मारना शुरू कर देंगे, समझे। नीच मत समझो तुम। सोच रहे हो कि तुम वर्दी में हो, तो हम भी वर्दी में है। पब्लिक नहीं हूं।’ लेडी होमगार्ड थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए कहती है कि अभी इन्होंने थप्पड़ मारा है। थप्पड़ कैसे मार दिया। चलो एसपी साहब के पास।

‘तुम वर्दी में हो तो मैं भी हूं…’ Kaimur में महिला होमगार्ड ने यातायात प्रभारी का पकड़ा कॉलर, जानिए मामला

इस मामले की जानकारी देते हुए विज्यानंद पाठक ने थप्पड़ मारने के आरोप का खारिज कर दिया। विज्यानंद ने कहा कि उन्होंने कोई थप्पड़ नहीं मारा है। लेडी होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने की शिकायत मिल रही थी। जांच में शिकायत सही पाई कही तो दीपशिखा को सही से ड्यूटी करने की चेतावनी दी गई। इस पर दीपशिखा ने छुट्टी मांगी तो उसे बताया कि एसपी साहब अभी नहीं है, आ जाएं तब बात कर लेना। इसी बात को लेकर वो झगड़ने लगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here