[ad_1]
‘तुम वर्दी में हो तो मैं भी हूं…’ Kaimur में महिला होमगार्ड ने यातायात प्रभारी का पकड़ा कॉलर, जानिए मामला
इस मामले की जानकारी देते हुए विज्यानंद पाठक ने थप्पड़ मारने के आरोप का खारिज कर दिया। विज्यानंद ने कहा कि उन्होंने कोई थप्पड़ नहीं मारा है। लेडी होमगार्ड की ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने की शिकायत मिल रही थी। जांच में शिकायत सही पाई कही तो दीपशिखा को सही से ड्यूटी करने की चेतावनी दी गई। इस पर दीपशिखा ने छुट्टी मांगी तो उसे बताया कि एसपी साहब अभी नहीं है, आ जाएं तब बात कर लेना। इसी बात को लेकर वो झगड़ने लगी।
[ad_2]
Source link