Home Bihar जीतन राम मांंझी और तेजस्‍वी का भी उदयपुर में हत्‍याकांड पर फूटा गुस्‍सा जानिए कैसी सजा की मांग की

जीतन राम मांंझी और तेजस्‍वी का भी उदयपुर में हत्‍याकांड पर फूटा गुस्‍सा जानिए कैसी सजा की मांग की

0
जीतन राम मांंझी और तेजस्‍वी का भी उदयपुर में हत्‍याकांड पर फूटा गुस्‍सा जानिए कैसी सजा की मांग की

[ad_1]

पटना: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या पर देशभर से तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी क्रम में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। जीतन राम मांझी ने दोनों हत्यारों को फांसी देने की मांग की है। जीतन राम माझी ने अपने गुस्से का इजहार अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘धर्म के ऐसे तथाकथित रक्षकों को स्पीडी ट्रायल चला बीच चौराहे पर फांसी दी जाए ताकि धर्म के आड़ में कोई दोबारा कोई ऐसी हरकत ना कर पाए’। इस घटना का असर भी देश व्‍यापी देखने को मिल रहा है। हर को कन्‍हैया लाल की हत्‍याकांड से गुस्‍सा है। तमाम राजनीति दल और समाज का हर तबका कुकृत्य की भत्‍सना कर रहा है।

तेजस्‍वी यादव ने भी किया तीखा हमला
कन्‍हैया लाल हत्याकांड के खिलाफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जीतन राम मांझी के ट्वीट का समर्थन किया है। तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है। धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दूसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है। दरिंदों को तुरंत सजा मिले। आइए, हम सब मिलकर बापू-बाबा साहेब का समतावादी सहिष्णु देश फिर से बनाये।’

दूसरे धर्म के मानने वालों को डराने का प्रयास
बताते चलें कि, उदयपुर में मंगलवार को कन्हैया लाल नाम के एक शख्स की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई है। हत्‍या की मंशा धार्मिक उन्माद फैलाने और दूसरे धर्म के लोगों को डराने के लिए की गई। हालांकि हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी हत्या को अंजाम देकर उदयपुर से भागने का प्रयास कर रहे थे। हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। लोगों में गुस्सा है। इस गुस्‍से को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी है। इसके अलावा, स्‍थानीय घंटाघर, धानमंडी, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भोपालपुरा, सबिना में रात 8 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है। बताते चलें कि आरोपियों ने घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल किया। जिसमें वो एक धर्म विषेश के लोगों को जान से मारने की धमकी और उनसे बदला लेने की बात करते नजर आ रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here