
[ad_1]
कन्हैया लाल हत्याकांड के खिलाफ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी जीतन राम मांझी के ट्वीट का समर्थन किया है। तेजस्वी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘उदयपुर की दरिंदगी से मन व्यथित है। धार्मिक कट्टरपंथ किसी भी समुदाय को ना सिर्फ अंधा बनाता है बल्कि उनके सोचने समझने की शक्ति छीन लेता है और एक कट्टरपंथ दूसरे कट्टरपंथ को पोषित करता है। दरिंदों को तुरंत सजा मिले। आइए, हम सब मिलकर बापू-बाबा साहेब का समतावादी सहिष्णु देश फिर से बनाये।’
दूसरे धर्म के मानने वालों को डराने का प्रयास
बताते चलें कि, उदयपुर में मंगलवार को कन्हैया लाल नाम के एक शख्स की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई है। हत्या की मंशा धार्मिक उन्माद फैलाने और दूसरे धर्म के लोगों को डराने के लिए की गई। हालांकि हत्या के दोनों आरोपियों को पुलिस ने राजसमंद के भीम से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी हत्या को अंजाम देकर उदयपुर से भागने का प्रयास कर रहे थे। हत्या के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है। लोगों में गुस्सा है। इस गुस्से को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी है। इसके अलावा, स्थानीय घंटाघर, धानमंडी, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भोपालपुरा, सबिना में रात 8 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है। बताते चलें कि आरोपियों ने घटना के बाद एक वीडियो भी वायरल किया। जिसमें वो एक धर्म विषेश के लोगों को जान से मारने की धमकी और उनसे बदला लेने की बात करते नजर आ रहे हैं।
[ad_2]
Source link