[ad_1]
हाइलाइट्स
राजीव प्रताप रूडी छपरा से बीजेपी के सांसद हैं
रूडी रविवार को इंडिगो की फ्लाइट के पायलट थे
इसी फ्लाइट में उनके जिले के डीएम भी परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे
छपरा. बिहार की सारण सीट से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी अपने ऑल राउंड प्रदर्शन के लिये जाने जाते हैं. कभी उनको राजनीति के मंच पर देखा जाता है तो कभी फाइटर जेट उड़ाते या फिर कॉमर्शियल पायलट की भी भूमिका में. रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा लेकिन इस बार का मौका खास निकला. दरअसल जिस फ्लाइट को रूडी उड़ा रहे थे उसी में उनके इलाके के डीएम राजेश मीणा भी सवार थे.
छपरा के डीएम राजेश मीणा दिल्ली से पटना आ रहे थे. जब उन्हें पता चला की जिस विमान से वह यात्रा कर रहे हैं उस विमान के पायलट उनके क्षेत्र के सांसद हैं तो यह सुनते ही उन्होंने पायलट से मिलने की इच्छा जाहिर की. फिर क्या था स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी उनके सामने हाजिर हो गए. विमान के पटना लैंड होने के बाद दोनों में काफी देर तक सारण के विकास को लेकर चर्चा भी हुई. इंडिगो के विमान में सांसद के साथ डीएम राजेश मीणा ने अपने परिवार के साथ सेल्फी ली जो उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया.
सांसद राजीव प्रताप रूडी छपरा से बीजेपी के सांसद है और पायलट भी हैं. हाल ही में राजीव प्रताप रूडी राफेल विमान उड़ा कर चर्चा में आए थे. अपने पायलट सांसद के साथ विमान में यात्रा के दौरान डीएम ने जिले के विकास को लेकर चर्चा की और सांसद को शुभकामनाएं भी दी. डीएम राजेश मीणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस यादगार पल कि सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा कि-आज शाम यह एक सुखद आश्चर्य और अजीब संयोग था, जब मुझे पता चला कि दिल्ली से पटना के लिए मेरी उड़ान कोई और नही बल्कि माननीय सांसद छपरा राजीव प्रताप रूडी उड़ा रहे थे.राजीव प्रताप रूडी अक्सर अपने भाषणों में यह कहते हैं कि उन्हें काफी फक्र महसूस होता है जब वह अपने इलाके के ऊपर से हवाई जहाज उड़ा कर गुजरते हैं. अपने साथी पायलटों से वह कहते हैं कि देखो मेरा सारण जिला यही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Chapra news, Rajiv Pratap Rudy, सारण न्यूज
पहले प्रकाशित : 26 फरवरी, 2023, 23:54 IST
[ad_2]
Source link