Home Bihar जासूसी के आरोप में मधुबनी का शमशाद अमृतसर में गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन के बाहर बेचता था लेमन सोडा

जासूसी के आरोप में मधुबनी का शमशाद अमृतसर में गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन के बाहर बेचता था लेमन सोडा

0
जासूसी के आरोप में मधुबनी का शमशाद अमृतसर में गिरफ्तार, रेलवे स्टेशन के बाहर बेचता था लेमन सोडा

[ad_1]

प्रशांत झा, मधुबनी: स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार किया है। दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर कई वर्षों से लेमन सोडा बेच रहे थे। SSOC की टीम ने दोनों पाकिस्तानी एजेंट्स को स्पेशल ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया है। हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कोलकाता के जफर रियाज और दूसरे आरोपी की पहचान बिहार के मधुबनी जिला के भेजा गांव निवासी शमशाद के रूप में हुई है। दोनों के पास से अमृतसर एयरफोर्स और इंडियन आर्मी की तस्वीरों के साथ कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं। आरोप है कि दोनों भारतीय सेना की जानकारियां जुटाकर पाकिस्तान भेज रहे थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता निवासी रियाज ने पुलिस को अहम जानकारी दी है। खबर ये भी है कि रियाज 2005 में पाकिस्तान भी गया था, जहां उसकी मुलाकात राबिया नाम की युवती से हुई। दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। रियाज का वहां एक्सीडेंट हो गया तो वह वहीं रहने लगा। इसी दौरान राबिया ने उसकी मुलाकात ISI अधिकारी आवेश से करवायी। कुछ समय बाद राबिया को रियाज अपने साथ भारत ले आया।
Punjab Crime News: पाकिस्तानी खुफ‍िया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाले 2 लोग अरेस्‍ट, पंजाब पुल‍िस ने क‍िए चौंकाने वाले दावे
रेलवे स्टेशन पर बेचते थे सोडा

भारत आने पर रियाज की मुलाकात शमशाद से हुई । शमशाद अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सोडा बेचने का काम करता था। रियाज ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर सोडा बेचने वाले शमशाद को भी अपने साथ मिला लिया। इसके बाद वह और शमशाद, दोनों मिलकर भारतीय सेना की जानकारियां जुटाकर पाकिस्तान भेजने लगे।
Madhubani Bal Vivah: मधुबनी में हो रही थी 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी, मौके पर पहुंच पुलिस ने रुकवाई
15 वर्षों से अमृतसर में रह रहा था शमशाद
जानकारी के अनुसार, शमशाद विगत 15 वर्षों से अमृतसर में रह रहा था। 2 माह पहले वो गांव से आया था। इसके बाद वो वापस अमृतसर चला गया था। शमशाद के पिता पिता एनुल हक उर्फ छोटका मियां मधुबनी के भेजा गांव में रहते हैं और खेती करते हैं। उनका कहना है कि शमशाद बेकसूर है। पुलिस उसे फंसा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here