[ad_1]
हाइलाइट्स
24 घंटे में सात लोगों की मौत का ये मामला बिहार के गोपालगंज जिले का है
जिन लोगों की जान गई है वो या तो हार्ट अटैक या फिर ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए हैं
डॉक्टरों ने लोगों से सुरक्षित रहने और ठंड से बचने की अपील की है
गोपालगंज. बिहार में ठंड का सितम लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड अब जानलेवा साबित होने लगी है. पिछले कई दिनों से लगातार जारी ठंड के बीच गोपालगंज में लोगों की लगातार हो रही मौत ने चिंता बढ़ा दी है. बढ़ती ठंड दिल के मरीजों पर भारी पड़ रही है. ठंड के चलते बुजुर्ग ही नहीं युवाओं का दिल भी दगा दे रहा है, ऐसे में गोपालगंज में कार्डियोलॉजी में स्थिति बेकाबू हो रही हैं. यहां सामान्य दिनों की अपेक्षा दोगुने मरीज इलाज कराने को पहुंच रहे हैं.
बात अगर पिछले 24 घंटे की करें तो यहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है. ये आंकड़े सिर्फ मॉडल सदर अस्पताल के हैं. निजी अस्पतालों की संख्या जोड़ दी जाए तो सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि काफी संख्या में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भर्ती किए गए हैं. डॉक्टर ने चिंता जताते हुए कहा है कि सामान्य दिनों में जहां ओपीडी में 250 से 300 मरीज देखे जाते हैं जहां यह आंकड़ा अब 500 को पार कर रहा है.
रोजाना भर्ती हो रहे मरीज
आपके शहर से (गोपालगंज)
रोजाना 15 से 25 मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हो रहे हैं. हार्ट अटैक की संख्या तेजी से बढ़ी है, जिसके चलते मॉडल सदर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है और 24 घंटे एक शिफ्ट में दो डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित की गई है. सर्दी का प्रकोप कुछ इस तरह है कि प्रतिदिन कार्डियोलॉजी में एंजायटी, सांस व हृदय से संबंधित मरीजों की संख्या 60 से बढ़कर लगभग 100 से 150 हो गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड का सितम और बढ़ने की संभावना जताई है. ऐसे में कार्डियो के मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए.
डॉक्टरों की सलाह
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ देवेश कुमार और डॉ रामगृह ने कर्डियो (हार्ट) के मरीजों से अपील करते हुए कहा है कि अगर ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले. बाहर निकलते समय कई लेयर में गर्म कपड़े पहनकर ही निकले. खुद के साथ अपने आसपास के लोगों से भी ठंड से बचाव को लेकर अपील करें.
ब्रेन स्ट्रोक के बढ़े मरीज, वार्ड हुआ फुल
कड़ाके की ठंड में पछुआ हवा के चलने से पारा लगातार लुढकता जा रहा है. ऐसे में बुजुर्ग अवस्था के ज्यादातर मरीज ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो रहे हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी अस्पताल में अमूमन वार्ड मरीजों से भरा पड़ा है. ज्यादातर मरीज ब्रेन स्ट्रोक और डायरिया से ग्रसित आ रहे हैं.
सदर अस्पताल में इनकी हुई मौत
सदर अस्पताल की आंकड़ों के अनुसार इमरजेंसी वार्ड में ईलाज के दौरान गोपालपुर थाने के सेमरा गांव निवासी योगेंद्र भूषण की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी और बेतिया के सांगलिया निवासी सरोज मुखिया की 68 वर्षीय पत्नी कांति देवी की मौत हो गयी. जबकि सदर अस्पताल में पहुंचने से पहले कुचायकोट थाने के हेम बरदाहा गांव निवासी ठाकुर यादव के पुत्र 65 वर्षीय श्यामदेव यादव की मौत हो गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
टैग: बिहार के समाचार, Gopalganj news, दिल का दौरा
पहले प्रकाशित : जनवरी 06, 2023, 21:50 IST
[ad_2]
Source link