Home Bihar जहानाबाद: जमीन के विवाद में जमकर हुई मारपीट, दूधमुंहे बच्चे को गोद से छीन जमीन पर पटका, हुई मौत

जहानाबाद: जमीन के विवाद में जमकर हुई मारपीट, दूधमुंहे बच्चे को गोद से छीन जमीन पर पटका, हुई मौत

0
जहानाबाद: जमीन के विवाद में जमकर हुई मारपीट, दूधमुंहे बच्चे को गोद से छीन जमीन पर पटका, हुई मौत

[ad_1]

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में जमीनी विवाद में एक डेढ़ माह के मासूम बच्चे जमीन पर पटक कर हत्या का मामला सामने आया है। घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशुनगंज ओपी क्षेत्र के कुतवनचक गांव की है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

घटना मखदुमपुर थाना के विशुनगंज ओपी के कुतवन चक गांव की है। यहां मिट्टी के घर को तोड़कर दीवार खड़ी करने को लेकर गड्ढा खोदा जा रहा था। इसी समय मृतक बच्चे के चचेरे चाचा ने आकर कहासुनी करना शुरू कर दिया। विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। आरोप है कि इसमें एक महिला की गोद से बच्चे को छीनकर जमीन पर पटक दिया।

बच्चे को गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया: मृतक का पिता

मासूम बच्चे के पिता चुन्नूलाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ‘मेरी पत्नी डेढ़ माह के बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी। इतने में गोतिया के एक महिला उसके बाल पकड़ कर खींचने लगी। तभी चचेरे भाई प्रमोद ने आकर बच्चे को गोद से छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’

झगड़े के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया: ASP

इधर इस संदर्भ में एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो रही थी। इसी दौरान महिला अपने डेढ़ माह के बच्चे को लेकर झगड़ा करने लगी। झगड़े के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here