[ad_1]
बच्चे को गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया: मृतक का पिता
मासूम बच्चे के पिता चुन्नूलाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि ‘मेरी पत्नी डेढ़ माह के बच्चे को गोद में लेकर बैठी थी। इतने में गोतिया के एक महिला उसके बाल पकड़ कर खींचने लगी। तभी चचेरे भाई प्रमोद ने आकर बच्चे को गोद से छीनकर उसे जमीन पर पटक दिया। इसके बाद आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’
झगड़े के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया: ASP
इधर इस संदर्भ में एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो रही थी। इसी दौरान महिला अपने डेढ़ माह के बच्चे को लेकर झगड़ा करने लगी। झगड़े के दौरान बच्चा जमीन पर गिर गया। इससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Source link