Home Bihar ‘जल्द कुकर्मों का करेंगे खुलासा’, तेज प्रताप के लपेटे में बिहार के एक वरिष्ठ IAS अफसर

‘जल्द कुकर्मों का करेंगे खुलासा’, तेज प्रताप के लपेटे में बिहार के एक वरिष्ठ IAS अफसर

0
‘जल्द कुकर्मों का करेंगे खुलासा’, तेज प्रताप के लपेटे में बिहार के एक वरिष्ठ IAS अफसर

[ad_1]

पटना :आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट करके सनसनी फैला दी है। इस बार उनका ट्वीट पार्टी या परिवार को लेकर नहीं है, बल्कि बिहार के एक वरिष्ठ आईएएस अफसर को लेकर है। तेज प्रताप ने दावा किया है कि बहुत जल्द एक आईएएस अफसर के कुकर्मों को उजागर करेंगे। हालांकि तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में उस अधिकारी का नाम नहीं लिया है।

तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि बिहार के एक सीनियर आईएएस के कुकर्मों का खुलासा ऑडियो और कागजात के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जल्द करूंगा…विद्युत आघात। खबरों की माने तो साल 2021 में एक महिला ने एक आईएएस अफसर पर संगीन आरोप लगाये थे। उस मामले को रफा दफा करने की कोशिश की जा रही है। खबर है कि इससे संबंधित ऑडियो तेज प्रताप के पास है। अब उन्होंने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि उनके पास प्रमाण के लिए कागजात और ऑडियो है, जिसे बहुत जल्द सार्वजनिक करेंगे। हालांकि मामला वही है या कुछ और, ये कहना अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन कयास उसी केस से संबंधित लगाया जा रहा है।

कोर्ट ने तेज प्रताप और ऐश्‍वर्या से अंतिम बार पूछा साथ रहोगे या नहीं? 28 जून को होगा फैसला
तेज प्रताप अपने ट्वीट में हैशटैग विद्युत आघात लिखा है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि तेज प्रताप ने उस अधिकारी को खुलासा से पहले ही चेतावनी दे दी है। ऐसे में अब ये देखना है कि जिस अधिकारी को टार्गेट करके तेज प्रताप खुलासा करने वाले हैं, वह अधिकारी कौन है?

चाह कर भी तीसरी बार नहीं चौंका पाए नीतीश, JDU ने NDA की राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू के समर्थन का किया ऐलान
गौरतलब है कि साल 2021 में उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने बिहार के एक पूर्व विधायक और एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस पर जमकर सियासत भी हुई थी। महिला ने दानापुर कोर्ट में आवेदन दी थी। आवेदन के आधार पर कोर्ट ने आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इस मामले को लेकर महिला ने पुलिस को भी आवेदन दिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here