Home Bihar जमुई में चोर की जमकर पिटाई, लोगों ने बनाया वीडियो: एक साथ दो रेलवे कर्मचारियों के घर चोरी, सामान ले जाते एक चोर को दबोचा

जमुई में चोर की जमकर पिटाई, लोगों ने बनाया वीडियो: एक साथ दो रेलवे कर्मचारियों के घर चोरी, सामान ले जाते एक चोर को दबोचा

0
जमुई में चोर की जमकर पिटाई, लोगों ने बनाया वीडियो: एक साथ दो रेलवे कर्मचारियों के घर चोरी, सामान ले जाते एक चोर को दबोचा

[ad_1]

जमुई43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
घर में बिखरा सामान। - Dainik Bhaskar

घर में बिखरा सामान।

जमुई के झाझा में चोरों ने बीती रात दो रेल कर्मचारियों के रेलवे सरकारी क्वार्टर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान एक चोर चोरी करते पकड़ा गया और रेल कर्मचारी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

बीती रात चोरों ने रेलवे मेमू कार शेड झाझा में पदस्थापित रजनीश कुमार और अरुण प्रसाद के घर चोरी करने पहुंचे। इस दौरान नगद रुपया, एक मोटरसाइकिल गैस सिलेंडर समेत दोनों कर्मचारियों को ड्यूटी के लिए मिला सरकारी बैग ले गए।

चोरी की इस घटना के बारे में रेल कर्मचारी रजनीश कुमार ने बताया कि बीती रात उनकी ड्यूटी 12:00 बजे से सुबह 8:00 बजे की थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे आवास पर पहले भी चोरी हो चुकी है इसलिए रात्रि 3:00 बजे अपने कार्यस्थल से अपने आवास पर आया। जब क्वार्टर का ताला खोलने के बाद देखा तो अंदर रूम में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि क्वार्टर से चोरों ने पर्स में रखा हुआ पैसा, गुल्लक, इंडक्शन चूल्हा, ड्यूटी के लिए मिला सरकारी बैग आदि अन्य सामान चोरों ने ले गए।

घटनास्थल के पास से बरामद चाकू।

घटनास्थल के पास से बरामद चाकू।

एक चोर पकड़ा गया, अन्य फरार

उसके बाद उन्होंने क्वाटर के बाहर रास्ते की ओर निकल कर इधर-उधर देखा। उन्होंने कहा, ‘इसी दौरान इंडियन इंस्टिट्यूट के पास दो लड़के कुछ सामान ले जाते हुए दिखे जिस पर मुझे शक हुआ। पास जाकर देखा तो उसके पास मेरा सामान था। एक लड़के के साथ मेरी हाथापाई हुई। हाथापाई के क्रम में मैंने एक लड़के को पकड़ लिया जबकि दूसरा लड़का भागने में कामयाब हो गया। उसके बाद थाने से संपर्क कर उस लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया।’

पकड़े गए चोर खलासी मोहल्ला निवासी अमन कुमार ने स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसके साथ खलासी मोहल्ला सरवर खान का पुत्र दानिश और उसका एक दोस्त भी चोरी की घटना में शामिल था।

वहीं चोरों ने दूसरे रेल कर्मचारी अरुण प्रसाद के घर से दो गैस सिलेंडर, एक साउंड बॉक्स, रेलवे द्वारा मिला हुआ ड्यूटी बैग जिसमें लगभग ₹5000 नगद समेत एक मोटरसाइकिल की चोरी की। दोनों कर्मचारियों ने चोरी की घटना की शिकायत झाझा थाना में लिखित रूप से की है।

बताते चले कि बीती रात ही झाझा थाना क्षेत्र के रिटायर्ड कॉलोनी में तीन अज्ञात बदमाशों ने महेंद्र पासवान के घर पर चोरी के नियत से घुसकर उनके ऊपर बम फेंक फरार हो गए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here