[ad_1]
गठबंधन का सवाल पैदा ही नहीं होता: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि, जनता को संगठित कर एक दल बनाएं, जिससे मैं उस दल की मदद करूं और सही लोग राजनीति में आकर बिहार का भला करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरी सोच नई व्यवस्था बनाने की है। इसमें गठबंधन का सवाल पैदा ही नहीं होता है। इस पूरी नई व्यवस्था बनाने में या तो आप अर्श पर हैं या फिर फर्श पर हैं।
‘नीतीश जैसे पढ़े-लिखे सीएम के रहने बिहार की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त’
बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बयान दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार जैसे पढ़े-लिखे मुख्यमंत्री के रहते हुए बिहार में पिछले 5 से 7 सालों मे शिक्षा व्यवस्था का ध्वस्त हो चुकी है। ये उनके शासन काल का सबसे काला अध्याय है।
बिहार में पूरी तरह फेल Swachh Bharat Abhiyan, खुले में शौच हर गांव की सच्चाई, Prashant Kishor का दावा
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिती खराब: प्रशांत किशोर
बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले एक- दो महीने से एक बात जो सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है, वह है कानून व्यवस्था की स्थिती का खराब होना। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में इस साल 15 से ज्यादा मुखिया और 6 से ज्यादा सरपंचों को गोली मार दी गई है। इसके अलावा लोग अपने आस-पास की घटनाओं का जिक्र करते हुए गोलीबारी, हत्या, अपहरण, रंगदारी और हत्या के बारे में बताते हैं।
[ad_2]
Source link