Home Bihar जदयू विधायक ने अपशब्द लिखने लायक नहीं: नवहट्टा बीडीओ दफ्तर में नहीं मिले तो बोले- …भाग गया, मार लगेगा…

जदयू विधायक ने अपशब्द लिखने लायक नहीं: नवहट्टा बीडीओ दफ्तर में नहीं मिले तो बोले- …भाग गया, मार लगेगा…

0
जदयू विधायक ने अपशब्द लिखने लायक नहीं: नवहट्टा बीडीओ दफ्तर में नहीं मिले तो बोले- …भाग गया, मार लगेगा…

[ad_1]

सफेद कुर्ते और रंगीन बंडी में टोपी लगाए विधायक।

सफेद कुर्ते और रंगीन बंडी में टोपी लगाए विधायक।
– फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

बिहार में अफसर जन प्रतिनिधियों की नहीं सुनते...यह बयान तो राज्य के मंत्री तक देते रहे हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें जन प्रतिनिधि एक अफसर के दफ्तर में नहीं मिलने पर अपशब्द कह रहे हैं। पीटकर ठीक करने की बात कह रहे हैं। सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) के महिषी विधायक गुंजेश्वर साह का यह वीडियो सोमवार शाम करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। 'अमर उजाला’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
विधायक ने पिटाई से ठीक करने की बात कही
बताया जाता है कि जदयू विधायक सोमवार शाम महिषी विधायक गुंजेश्वर साह जिले के नवहट्टा प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के दफ्तर पहुंचे थे। नवहट्टा बीडीओ जितेंद्र कुमार दफ्तर में नहीं थे तो कार्यालय के किसी सहायक ने विधायक और उनके साथ गए लोगों को यह जानकारी दी। इसपर साथ चलने वाले लोगों ने बीडीओ के भागने की बात कहते हुए अपशब्द कहे। इसके बाद लोग हंसने लगे तो विधायक ने भी वही गाली देते हुए कहा- “....(अपशब्द)... भागा होगा यहां से। कोय (किसी) दिन मायर (मार) लगेगा, सब ठीक हो जाएगा।"
बीडीओ के दोनों नंबर बंद, विधायक का भी स्विच ऑफ
इस वीडियो को लेकर 'अमर उजाला’ ने बीडीओ और विधायक से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन अबतक बात नहीं हो सकी है। बीडीओ से इस बात का जवाब जानना जरूरी है कि वह उस समय कहां थे और क्या किसी खास कारण से विधायक को देखकर वह भाग गए थे? इसी तरह विधायक से सवाल है कि क्या बीडीओ से किसी खास बात की खुन्नस है और क्या इस तरह अपशब्दों का इस्तेमाल मर्यादा के तहत है? वीडियो सामने आने के बाद बीडीओ का सरकारी और निजी, दोनों मोबाइल बंद है। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर उनके दफ्तर से जानकारी लेने का प्रयास हो रहा है कि वह इस घटना के बाद ऑफिस आए हैं या नहीं। जदयू विधायक का भी नंबर बंद आ रहा है। 

विस्तार

                                
           
                                    
                                     
                                                                                    
                        
                                                                                                 

                                
                                                
                                
                                 
                

                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                बिहार में अफसर जन प्रतिनिधियों की नहीं सुनते...यह बयान तो राज्य के मंत्री तक देते रहे हैं, लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें जन प्रतिनिधि एक अफसर के दफ्तर में नहीं मिलने पर अपशब्द कह रहे हैं। पीटकर ठीक करने की बात कह रहे हैं। सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (JDU) के महिषी विधायक गुंजेश्वर साह का यह वीडियो सोमवार शाम करीब 6 बजे का बताया जा रहा है। 'अमर उजाला’ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
                                
           
                                 

                                
                                                
                                                                
                                 
                

                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                विधायक ने पिटाई से ठीक करने की बात कही
                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                

                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                बताया जाता है कि जदयू विधायक सोमवार शाम महिषी विधायक गुंजेश्वर साह जिले के नवहट्टा प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) के दफ्तर पहुंचे थे। नवहट्टा बीडीओ जितेंद्र कुमार दफ्तर में नहीं थे तो कार्यालय के किसी सहायक ने विधायक और उनके साथ गए लोगों को यह जानकारी दी। इसपर साथ चलने वाले लोगों ने बीडीओ के भागने की बात कहते हुए अपशब्द कहे। इसके बाद लोग हंसने लगे तो विधायक ने भी वही गाली देते हुए कहा- “....(अपशब्द)... भागा होगा यहां से। कोय (किसी) दिन मायर (मार) लगेगा, सब ठीक हो जाएगा।"
                                
           
                                 

                                                                
                                                
                                
                                                
                                                                
                                 
                

                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                बीडीओ के दोनों नंबर बंद, विधायक का भी स्विच ऑफ
                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                

                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                इस वीडियो को लेकर 'अमर उजाला’ ने बीडीओ और विधायक से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन अबतक बात नहीं हो सकी है। बीडीओ से इस बात का जवाब जानना जरूरी है कि वह उस समय कहां थे और क्या किसी खास कारण से विधायक को देखकर वह भाग गए थे? इसी तरह विधायक से सवाल है कि क्या बीडीओ से किसी खास बात की खुन्नस है और क्या इस तरह अपशब्दों का इस्तेमाल मर्यादा के तहत है? वीडियो सामने आने के बाद बीडीओ का सरकारी और निजी, दोनों मोबाइल बंद है। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर उनके दफ्तर से जानकारी लेने का प्रयास हो रहा है कि वह इस घटना के बाद ऑफिस आए हैं या नहीं। जदयू विधायक का भी नंबर बंद आ रहा है। 
                                
           
                                 

                                
                                                
                                                                
                                 
                

                                
           
                                 

                                
                                                
                                
                                 
                



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here