Home Bihar जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर गोली चलाने का आरोप: जमीन विवाद में गोलीबारी, 4 घायल

जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर गोली चलाने का आरोप: जमीन विवाद में गोलीबारी, 4 घायल

0
जदयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर गोली चलाने का आरोप: जमीन विवाद में गोलीबारी, 4 घायल

[ad_1]

भागलपुर में फायरिंग के बाद घायलों के रोते परिजन।

भागलपुर में फायरिंग के बाद घायलों के रोते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक रह चुके जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार बेटे के कारण। भागलपुर में सोमवार को सरेआम मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए। एक को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है। घटना का आरोप जदयू विधायक गोपाल मण्डल के बेटे अशीष मण्डल व उनके साथियों पर हैं।

बताया जा रहा है विधायक गोपाल मण्डल के रेस्टोरेंट बिग डैडी के समीप जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर उनके बेटे वीरबहादुर पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चला दी। जेएलएनएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया। यहां से गम्भीर हालात में रवि को सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया। घायल लालबहादुर के मुताबिक उसके जमीन पर अवैध रूप से विधायक गोपाल मण्डल ने कब्जा जमाया था, जिसके बाद आज जमीन को देखने गए हुए थे फिर विधायक गोपाल मण्डल ने अपने बेटे और गुर्गों को भेज उसे उसकी पत्नी और बेटे को बेरहमि से पीटा इसके बाद बचाने आये वीरबहादुर के दोस्त शरद को गोली मार दी। शरद को रेफर कर दिया गया है।

मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिग डैडी रेस्टोरेंट के समीप मारपीट की सूचना मिली थी पुलिस की टीम पहुंची चार लोग घायल थे इसमें से एक को गोली का छर्रा लगा था। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जमीन विवाद के कारण ऐसा हुआ है। बिग डैडी रेस्टोरेंट के संचालक पर आरोप है जांच की जा रही है।

विस्तार

सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक रह चुके जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार बेटे के कारण। भागलपुर में सोमवार को सरेआम मारपीट और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें महिला समेत चार लोग घायल हो गए। एक को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है। घटना का आरोप जदयू विधायक गोपाल मण्डल के बेटे अशीष मण्डल व उनके साथियों पर हैं।

बताया जा रहा है विधायक गोपाल मण्डल के रेस्टोरेंट बिग डैडी के समीप जमीन विवाद को लेकर कई लोगों ने हाउसिंग बोर्ड निवासी लालबहादुर उनके बेटे वीरबहादुर पत्नी माधुरी और वीर के दोस्त रवि उर्फ शरद के साथ मारपीट की और रवि पर गोली चला दी। जेएलएनएमसीएच में सभी घायलों को भर्ती कराया गया। यहां से गम्भीर हालात में रवि को सिल्लीगुड़ी रेफर कर दिया गया। घायल लालबहादुर के मुताबिक उसके जमीन पर अवैध रूप से विधायक गोपाल मण्डल ने कब्जा जमाया था, जिसके बाद आज जमीन को देखने गए हुए थे फिर विधायक गोपाल मण्डल ने अपने बेटे और गुर्गों को भेज उसे उसकी पत्नी और बेटे को बेरहमि से पीटा इसके बाद बचाने आये वीरबहादुर के दोस्त शरद को गोली मार दी। शरद को रेफर कर दिया गया है।

मामले को लेकर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिग डैडी रेस्टोरेंट के समीप मारपीट की सूचना मिली थी पुलिस की टीम पहुंची चार लोग घायल थे इसमें से एक को गोली का छर्रा लगा था। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जमीन विवाद के कारण ऐसा हुआ है। बिग डैडी रेस्टोरेंट के संचालक पर आरोप है जांच की जा रही है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here