Home Bihar जदयू मगर राम के साथ: पहले निखिल ने कहा था शिक्षा मंत्री माफी मांगें, अब नीरज ने किया रामचरिमानस पाठ

जदयू मगर राम के साथ: पहले निखिल ने कहा था शिक्षा मंत्री माफी मांगें, अब नीरज ने किया रामचरिमानस पाठ

0
जदयू मगर राम के साथ: पहले निखिल ने कहा था शिक्षा मंत्री माफी मांगें, अब नीरज ने किया रामचरिमानस पाठ

[ad_1]

राजद के स्टैंड से उलट जदयू की राह।

राजद के स्टैंड से उलट जदयू की राह।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुख्यमंत्री की ओर से अबतक शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में रामचरितमानस के अपमान की जानकारी भले नहीं हुई हो और न ही उस समारोह में शिक्षा मंत्री की ओर से बच्चों को बैकवर्ड-फॉरवर्ड पढ़ाने की जानकारी आई है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड के अंदर इसे लेकर अंडरकरंट है। राम और रामचरितमानस का विरोध कहां पहुंचा सकता है, शायद यह भी मालूम है। ऐसे में जदयू में फ्रंट फुट पर खेलने वाले राजनेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पर्दे के पीछे भेज दिए गए नेता इसपर सामने आ रहे हैं। राज्य में मंत्री और पार्टी में प्रवक्ता की भूमिका निभा चुके विधान पार्षद नीरज कुमार ने शनिवार को महावीर मंदिर पहुंचकर रामचरितमानस का पाठ किया। इससे पहले, पूर्व प्रवक्ता निखिल मंडल गठबंधन धर्म का सम्मान करते हुए शिक्षा मंत्री से माफीनामा मांग चुके हैं।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here