Home Bihar जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ तो वाकई में ‘सेठजी’ निकले! करोड़ों की प्रॉपर्टी का खुलासा, 7 शहरों में 18 ठिकानों पर IT की रेड

जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ तो वाकई में ‘सेठजी’ निकले! करोड़ों की प्रॉपर्टी का खुलासा, 7 शहरों में 18 ठिकानों पर IT की रेड

0
जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ तो वाकई में ‘सेठजी’ निकले! करोड़ों की प्रॉपर्टी का खुलासा, 7 शहरों में 18 ठिकानों पर IT की रेड

[ad_1]

हाइलाइट्स

जदयू एमएलसी राधाचरण साह के ठिकानों पर आयकर विभाग छापेमारी.
7 शहरों के 18 ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने रेड डाली.
दर्जनों बैंक खातों में करोड़ों की रकम का पता लगा, निवेश के साक्ष्य मिले.

आरा. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने जदयू एमएलसी (JDU MLC) राधा राधाचरण साह उर्फ राधाचरण सेठ के 7 शहरों के 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. मंगलवार की सुबह से ही उनके सभी ठिकानों पर टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की जो बुधवार को भी जारी है. जहां-जहां छापेमारी चल रही है उनमें हिमाचल प्रदेश के मनाली, उत्तराखंड के हरिद्वार, नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली पटना और पैतृक घर आरा सहित सभी ठिकाने शामिल हैं.

आगरा में होटल और रिसोर्ट के साथ ही उनके घर और पटना में पटेल नगर रोड नंबर 8 स्थित उनके आवास में भी सघन तलाशी ली गई है. मनाली में उनके होटल, उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित अपार्टमेंट, होटल तथा नोएडा ,गाजियाबाद दिल्ली में मौजूद उनके आवासीय और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खंगाला गया है. बता दें कि अब तक की तलाशी में आरा और पटना स्थित ठिकानों से लगभग 70 लाख नगद के अलावा बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए गए हैं. सबसे ज्यादा बालू के कारोबार में कैश ट्रांजैक्शन का प्रमाण मिला है.
JDU MLC राधाचरण साह उर्फ सेठजी के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, करीबियों के घर भी रेड, जानें मामला

जब्त कागजात के आधार पर बालू समेत दूसरे कारोबार में कई तरह की अनियमितता सामने आई है. राधाचरण के ठिकानों से दर्जनों बैंक खाते में करोड़ों के लिए बड़ी संख्या में निवेश से जुड़े साक्ष्य मिले हैं. इनकी जांच अभी जारी है. बड़ी संख्या में कुछ ऐसे कागजात मिले हैं जिनमें कुछ विशिष्ट लोगों के निवेश से जुड़े हुए प्रमाण भी हैं. कुछ खातों में कई बार लाखों रुपए लेनदेन हुए हैं. आयकर विभाग की टीम ने राधाचरण के बालू कारोबार में पार्टनर रहे वाटसन कंपनी के एमडी अशोक कुमार के यहां पटना और बिहटा के परेब में छापेमारी की है.

दोनों ठिकानों से लगभग 35 लाख रुपए नगद मिले हैं. अशोक कुमार का बेटा जीवन कुमार भी इसी कंपनी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जो भाजपा का नेता है. जांच में बालू के अवैध खनन कारोबार और टैक्स की हेराफेरी करने से जुड़े कागजात जब्त कर लिए गए हैं. जीवन की पत्नी ज्योति सोनी पटना के पूर्व जिला पार्षद सह उपाध्यक्ष रही है बोरिंग रोड में इनका अपना बड़ा सा आशियाना भी है.

टैग: Bhojpur news, बिहार के समाचार, इनकम टैक्स का छापा, मई जा

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here