[ad_1]
सार
जदयू एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि गरीब पिछड़ा दलित मुसलमानों की बात किसी प्रधानमंत्री ने की तो वह नरेंद्र मोदी हैं। साथ ही, उन्होंने भाजपा पर ओवैसी के बहाने निशाना भी साधा- “आपके साथ तो हैदराबादी बिरयानी भी है”।
पसमांदा मुसलमानों को लेकर भाजपा का कार्यक्रम विधान परिषद में।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
संविधान दिवस के बहाने दलित-मुसलमानों को जोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित हो रहे कार्यक्रम के दरम्यान पटना में जनता दल यूनाईटेड के एमएलसी गुलाम गौस ने मंच लूट लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राम माधव की मौजूदगी में गौस ने कहा कि न तो मुसलमान खतरे में है, न हिंदू और न ही देश। केंद्र सरकार की नीयत साफ है तो वह रंगनाथ मिश्रा कमेटी और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू कर दे। तमाम विरोधाभास खत्म हो जाएंगे। गौस ने कहा कि गरीब पिछड़ा दलित मुसलमानों की बात किसी प्रधानमंत्री ने की तो वह नरेंद्र मोदी हैं। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। साथ ही, उन्होंने भाजपा पर ओवैसी के बहाने निशाना भी साधा- “आपके साथ तो हैदराबादी बिरयानी भी है”।
देश के सभी मुसलमान तो पहले हिंदू ही थे
‘वंचित पसमांदा विमर्श एवं समाज’ कार्यक्रम शनिवार को बिहार विधान परिषद के उप भवन सभागार में हो रहा था। भाजपा नेता संजय पासवान इसका संचालन कर रहे थे। मुस्लिम समुदाय में 80 फीसदी दलित मुसलमानों की आबादी मानी जाती है, जिसे साधने की दिशा में भाजपा यह कार्यक्रम कर रही है। इसी कार्यक्रम में गुलाम गौस ने इतिहास से वर्तमान तक की बातें की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के लोग छुआछूत और भेदभाव रखते हैं। इसी ब्राह्मणवादी व्यवस्था के कारण लोगों ने मजबूरी में मुस्लिम धर्म अपनाया। हिंदुस्तान के सभी मुसलमान पहले हिंदू थे। ईसाई धर्म के साथ भी यही हुआ। दलित और पिछड़ों को यदि सुविधाएं दी जाएंगी, तो वह दूसरे धर्म में नहीं जाएंगे।
[ad_2]
Source link