Home Bihar छपरा शराब कांड: अभी तक 40 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा हो सकती है मृतकों की संख्या

छपरा शराब कांड: अभी तक 40 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा हो सकती है मृतकों की संख्या

0
छपरा शराब कांड: अभी तक 40 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा हो सकती है मृतकों की संख्या

[ad_1]

छपरा. पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. सारण के मशरक में जहरीली शराब पीने से लगभग चालीस लोगों की मौत हो गई है, जबकि रिकार्ड में सिर्फ 26 लोगो का ही नाम दिखाया जा रहा है. घटना मशरक थाना क्षेत्र तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र की है. मशरक थाना क्षेत्र से मशरक तख्त, यदू मोड़, पचखंडा, बहरौली बेनछपरा घोघियां, गंगौली, गोपालवाड़ी, हनुमानगंज  तथा इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला और महुली के साथ अमनौर और मढौरा में 30 लोगों की  जहरीली शराब पीने से जान चली गई.

इतना ही नहीं यहां कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई हैं जो गांव और प्राइवेट अस्पतालों में इलाजरत हैं. सूत्रों से पता चला है कि सोमवार शाम से ये घटना घट रही है जिसमें कुछ मृतक के परिजनों ने प्रशासन के डर से मंगलवार के शाम में ही शव को अंतिम संस्कार कर दिया गया. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर ग्रामीणों और पीड़ितों के परिजनों से जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही गांव-गांव ये खबर फैलाने को कह रहे है कि घर में किसी की भी तबियत खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क करने को कहा जा रहा है.

मृतकों के परिजनों के घर चौकीदार और पुलिस प्रशासन द्वारा ये कह कर शव का अंतिम संस्कार कर देने का दबाव बनाया जा रहा था ताकी आकड़ों को कम किया जा सके. इस बीच जिले में शराब ने दूसरे दिन भी कहर बरपाया है. नए इलाके में शराब से मौत के मामले सामने आने लगे हैं. मढौरा में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं, जिसमें चार को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बात दो दिनों में मौत की करें तो अब तक 30 लोगों से अधिक की मौत शराब पीने से हो चुकी है जिससे जिले में कोहराम मचा हुआ है.

बीती रात मढौरा के लालापुर निवासी सुरेंद्र महतो और धुरेन्द्र महतो की तबियत बिगड़ गई और सीने में दर्द और आंख की रोशनी जाने की शिकायत के बाद परिजन मढौरा रेफ़रल अस्पताल लेकर पहुंचे. स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल किया रेफर. कल रात ही मढौरा के खरौनी निवासी बिक्रम राज की हो गई थी मौत. मढौरा रेफरल अस्पताल में अब तक एक दर्जन लोग इलाज के लिये पहुंचे. अधिकांश लोगों को आंख से कम दिखने और सीने में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टरों ने सभी की प्राथमिक जांच कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया जहां सभी का इलाज जारी है.

एक परिवार से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में भर्ती लाल बाबू ने बताया कि मढौरा में एक विवाह समारोह में सबने शराब पी थी जिसके बाद एक-एक कर सब की तबीयत बिगड़ने लगी. बबीता देवी के परिवार के तीन सदस्यों की इस शराब कांड में मौत हुई है जिसके बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है. बबिता देवी का कहना है कि शराबबंदी पूरी तरह से विफल है. इस बीच देर रात से सदर अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला जारी है.

टैग: बिहार के समाचार, Chapra news, सारण न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here