पटना/किशनगंज: छपरा में जहरीली शराब से डेढ़ दर्जन के करीब हुई मौतों के बाद AIMIM प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि छपरा के पुलिस प्रशासन और उत्पाद विभाग पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। शराबबंदी को विफल करने में उन्होंने प्रशासन को जिम्मेदार माना है। प्रशासन पर शराब तस्करी में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी शराब के धंधे में वर्दी वालों की संलिप्तता सामने आई।
उन्होंने कहा कि वर्दी वाले शराब पीते हुए भी पाए गए किन्तु उनपर ठोस कारवाई नहीं होने की वजह से ऐसे लोगों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस और उत्पाद विभाग अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के कारण न केवल अरबों के राजस्व का राज्य को नुकसान हो रहा है, बल्कि बच्चों में स्मैक और अन्य कई प्रकार के नशों का प्रचलन बढ़ चुका है, जो बेकाबू हो रहा है। यह भविष्य के लिए अच्छे संकेत नही हैं। उन्होंने शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार अपनी इस बड़ी योजना को धरातल पर लागू करने में असफल हुई है। शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब से हो रहे मौत की खबरें आती रहती है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के बावजूद बिहार में न केवल शराब की तस्करी हो रही है बल्कि अनेक उपायों से शराब बन भी रही है।