Home Bihar छपरा में पकड़ा गया जहरीली शराब का डिलीवरी ब्वॉय, उधर शिवहर में धराया तस्कर

छपरा में पकड़ा गया जहरीली शराब का डिलीवरी ब्वॉय, उधर शिवहर में धराया तस्कर

0
छपरा में पकड़ा गया जहरीली शराब का डिलीवरी ब्वॉय, उधर शिवहर में धराया तस्कर

[ad_1]

छपरा: बिहार के छपरा में जहरीली शराबकांड के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है। इस बार जहरीली शराब का डिलीवरी ब्वॉय पकड़ा गया है। मढ़ौरा थाना के असोइया से अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो जहरीली शराबकांड में शराब वितरण में संलिप्त पाया गया था। दूसरी ओर सीतामढ़ी में खाकी वर्दी वाले सिर्फ और सिर्फ शराब जब्त करने और शराबियों को पकड़ने में विशेष दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पिछले तीन-चार दिनों से परिवहन विभाग की ओर से भी वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। जगह-जगह सड़कों पर खासकर चार पहिए वाले वाहनों को रोककर उसके यात्रियों की ब्रेथेलाइजर से जांच की जा रही है। वहीं, थाना पुलिस एवं उत्पाद विभाग से जुड़े पुलिस वाले वाहनों में शराब और शराबी, दोनों की खोज रहे हैं। इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है।

छपरा में पकड़ा गया जहरीली शराब का डिलीवरी ब्वॉय

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मढ़ौरा थाना के असोइया से अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो जहरीली शराब कांड में शराब वितरण में संलिप्त पाया गया था। इस मामले में अर्जुन सिंह के निशानदेही पर उसके बताए गए ठिकाने से भारी मात्रा में संदिग्ध रसायन की भरी हुई बोतल और होम्योपैथिक दवाओं को बरामद किया गया है, जिसे जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मामले के अनुसंधान में यह बात सामने आई थी कि राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर के कहने पर अर्जुन सिंह ने शराब को कई जगह पर पहुंचाया था। इसुआपुर का अगोथर और अन्य वह जगह है जहां मौतें हुईं थी। इस मामले में पूर्व में 14 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं और यह 15वीं गिरफ्तारी है जो काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सीतामढ़ी में जांच अभियान तेज

इधर, नगर निगम के चुनाव को लेकर भी वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। सीतामढ़ी नगर निगम के चुनाव को लेकर 28 दिसंबर को मतदान और 30 दिसंबर को मतगणना होना है। बताया गया है कि डीएम मनेश कुमार मीणा के निर्देश के बाद परिवहन विभाग के पुलिसकर्मी जिला मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों पर रविवार को ब्रेथालाइजर के माध्यम से थ्री व्हीलर पर बैठे सवारियों और ड्राइवर की जांच करते नजर आ रहे थे। हालांकि पूरे दिन भर की जांच के बाद भी एक भी यात्री शराब के नशे में नही पकड़ा गया।

मोटर यान निरीक्षक एसएन मिश्रा ने बताया कि बिहार में मद्य निषेध कानून लागू है। शराब पीने और बेचने पर पाबंदी है। राज्य सरकार और डीएम के निर्देश पर शराब पीने वालों की लगातार जांच की जा रही है। मोटर यान निरीक्षक ने कहा किसी भी हाल में शराब पीने और बेचने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितने भी प्रभावशाली लोग क्यों न हो।

शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

इधर, मेजरगंज पुलिस ने रविवार को 300 बोतल शराब के साथ इंडो-नेपाल बॉडर से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उक्त तस्कर नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा था। वहीं, सुरसंड थाना पुलिस ने नगर पंचायत, सुरसंड के वार्ड संख्या 18 मैदान टोल में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी थानाध्यक्ष रामलगन यादव ने बताया कि सअनि संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गिरफ्तार शत्रुघ्न मंडल के पुत्र मुकेश कुमार मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उधर, शिवहर जिला के श्यामपुर भटहां थाना पुलिस ने भोरहां गांव निवासी नीतेश कुमार और राजू राय को 10 लीटर शराब और एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here