Home Bihar चेन्नई से गोपालगंज लौटे 2 युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पी कोल्ड ड्रिंक, होने लगी खून की उल्टी

चेन्नई से गोपालगंज लौटे 2 युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पी कोल्ड ड्रिंक, होने लगी खून की उल्टी

0
चेन्नई से गोपालगंज लौटे 2 युवकों ने रेलवे स्टेशन पर पी कोल्ड ड्रिंक, होने लगी खून की उल्टी

[ad_1]

गोपालगंज. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से कमा कर ट्रेन से गोपालगंज लौट रहे दो युवकों की रेलवे स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पीने के बाद अचानक तबियत बिगड़ गई. दोनों को खून की उल्टियां शुरू हो गईं. पीड़ित दोनों युवकों की हालत गंभीर देख कर उन्हें सदर अस्पताल (Civil Hospital) के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है. सिधवलिया थाना की पुलिस कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में लेकर थाने में उससे पूछताछ कर रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार महतो और रमेश महतो चेन्नई में रह कर काम करते थे. सोमवार को घर जाने के दौरान ट्रेन शेर रेलवे स्टेशन पर आ कर रूकी तो दोनों वहां उतर गए. गर्मी से राहत पाने के लिए उन्होंने पास की दुकान से दो कोल्ड ड्रिंक खरीदी और उसे पीने लगे. कोल्ड ड्रिंक पीते ही उनकी हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में दोनों युवकों ने थाने को फोन कर सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंची.

अस्पताल पहुंचते ही दोनों युवक खून की उल्टी करने लगे. इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ. रामाकांत सिंह ने कहा कि गर्मी की वजह से कोल्ड ड्रिंक ज्यादा पुराना होने या धूप की वजह से खराब होने के कारण युवकों के लंग्स को इंफेक्शन पहुंचा है. इलाज के बाद अब दोनों युवकों की हालत में सुधार है.

इस संबंध में सिधवलिया थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. जिस कोल्ड ड्रिंक से दोनों युवक बीमार हुए हैं, उसे जब्त कर जांच के लिए लैब भेजा जायेगा.

आपके शहर से (गोपालगंज)

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here