Home Bihar घर में बल्ब तक नहीं जला और थमा दिया हजारों का बिल… औरंगाबाद में बिजली विभाग की करतूत से लोग हैरान

घर में बल्ब तक नहीं जला और थमा दिया हजारों का बिल… औरंगाबाद में बिजली विभाग की करतूत से लोग हैरान

0
घर में बल्ब तक नहीं जला और थमा दिया हजारों का बिल… औरंगाबाद में बिजली विभाग की करतूत से लोग हैरान

[ad_1]

बिहार के औरंगाबाद जिले में बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। यहां मौआर खैरा गांव में लोगों के घरों में केवल बिजली का मीटर लगा है, लेकिन लाइन नहीं खिंची है। इसके बावजूद बिजली विभाग ने यहां के लोगों को हजारों रुपये की बिल थमा दिया है। बिल देखकर लोग परेशान हैं।

औरंगाबाद न्यूज
औरंगाबाद में बिना पावर के लोगों के घर बिजली बिल भेजे गए हैं
औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले के मौआर खैरा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण आक्रोशित हैं। उपभोक्ताओं के घर में एक दिन भी बिजली का बल्ब जला नहीं, लेकिन किसी को 17 हजार तो किसी को 20 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया। मामला बारुण प्रखंड के मौआर खैरा गांव का है। एक तरफ जहां सरकार सभी को बिजली कनेक्शन देने की मंशा रखती है, वहीं विभाग सरकार की बखिया उधेड़ने में लगा है। ऐसा ही मामला मौआर खैरा गांव में सामने आया है। यहां उपभोक्ताओं का मीटर ठेकेदार ने लगा तो दिया गया लेकिन पोल से तार खींचकर मीटर में नहीं जोड़ा गया। उपभोक्ताओं का एक दिन भी बल्ब नहीं जला और विभाग के अधिकारियों ने ऑफिस में बैठे ही बैठे बिल क्रिएट कर दिया। मीटर रीडिंग करने वाले अधिकारी की बात मानकर घर-घर जाकर बिना मीटर रीडिंग के बिजली का बिल थमा दिया।

मीटर लगा लेकिन बिजली के लिए तार नहीं खींचा गया: ग्रामीण

अब उपभोक्ता काफी परेशान है। उन्हें यह डर सता रहा है कि गरीब कैसे बिल भरेंगे। वो किसी तरह प्रतिदिन मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भर रहे हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि उसके घर केवल बिजली का मीटर लगा है। लेकिन बिजली का तार पोल से नहीं खींचा गया है। घर में बिजली नहीं है।लेकिन विभाग ने 18 हजार रुपये की बिल भेज दिया।

बिजली बिल पर विभाग के कर्मचारी ने कही ये बात

मीटर रीडिंग कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी संतोष रजक से जब पूछा गया कि न तो पोल से तार खींचा गया है और न ही मीटर चल रहा है तो आपने कैसे उपभोक्ताओं को बिजली का बिल थमा दिया। इस पर संतोष ने बताया कि विभाग के अधिकारी ने आदेश दिया कि जितना भी मीटर लगा है, उसका नंबर भेजो।हालाकि संतोष ने भी मीटर बंद होने की बात को स्वीकार किया है। मगर अपने अधिकारी के आदेश के आगे मजबूर हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here