[ad_1]
बिहार के औरंगाबाद जिले में बिजली विभाग का गजब कारनामा सामने आया है। यहां मौआर खैरा गांव में लोगों के घरों में केवल बिजली का मीटर लगा है, लेकिन लाइन नहीं खिंची है। इसके बावजूद बिजली विभाग ने यहां के लोगों को हजारों रुपये की बिल थमा दिया है। बिल देखकर लोग परेशान हैं।
मीटर लगा लेकिन बिजली के लिए तार नहीं खींचा गया: ग्रामीण
अब उपभोक्ता काफी परेशान है। उन्हें यह डर सता रहा है कि गरीब कैसे बिल भरेंगे। वो किसी तरह प्रतिदिन मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भर रहे हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि उसके घर केवल बिजली का मीटर लगा है। लेकिन बिजली का तार पोल से नहीं खींचा गया है। घर में बिजली नहीं है।लेकिन विभाग ने 18 हजार रुपये की बिल भेज दिया।
बिजली बिल पर विभाग के कर्मचारी ने कही ये बात
मीटर रीडिंग कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी संतोष रजक से जब पूछा गया कि न तो पोल से तार खींचा गया है और न ही मीटर चल रहा है तो आपने कैसे उपभोक्ताओं को बिजली का बिल थमा दिया। इस पर संतोष ने बताया कि विभाग के अधिकारी ने आदेश दिया कि जितना भी मीटर लगा है, उसका नंबर भेजो।हालाकि संतोष ने भी मीटर बंद होने की बात को स्वीकार किया है। मगर अपने अधिकारी के आदेश के आगे मजबूर हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link