Home Bihar घर में इन चीज़ों को रखने से कभी नहीं घुसेगा सांप, जानें एक्सपर्ट के टिप्स

घर में इन चीज़ों को रखने से कभी नहीं घुसेगा सांप, जानें एक्सपर्ट के टिप्स

0
घर में इन चीज़ों को रखने से कभी नहीं घुसेगा सांप, जानें एक्सपर्ट के टिप्स

[ad_1]

रिपोर्ट: शिवम सिंह
भागलपुर. सांप देखते हैं सभी के हाथ पांव फूल जाते हैं. ऐसे वक्त पर लोगों को समझ नहीं आता है कि आखिर कैसे इससे बचा जाए. आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बताते हैं, जिसको अपना कर आप सांप को अपने घरों में घुसने से रोक सकते हैं. अगर आपके घर में लगातार सांप निकलता है तो आप कार्बोलिक एसिड अपने घर के कोने में रख सकते हैं जिससे सांप दूर रहेगा. आप काले फिनाइल जो कि हॉस्पिटल में फर्श साफ करने में काम आता है उसको पानी में घोल लें और हर एक हफ्ते में घर के आस-पास उसका छिड़काव करें ताकि उसके दुर्गंध से सांप घर से आपके दूर रहें. ये सारे उपाय सर्पमित्र दिलीप कुमार ने बताए हैं.

सांप को ज्यादातर चूहे के बिल के पास देखा जाता है. ऐसे में जरूरत इस बात कि है कि हम घर में चूहे को पलने ना दें, इसके लिए कार्बोलिक एसिड का अपने घरों के पास बोतल में रखें या फिर अगर कार्बोलिक एसिड उपलब्ध ना हो तो फिनाइल का छिड़काव घर के चारों तरफ एक हफ्ते करें जिससे कि सांप और चूहे घर से दूर रहेंगे. दिलीप बताते हैं कि हमें सांप से बचने के लिए कार्बोलिक एसिड को रखना चाहिए. घर के कोने में उसे बोतल में बंद कर रखें सांप उससे दूर रहेगा. अगर कार्बोलिक एसिड की उपयोगिता नहीं है तो फिनाइल तेल को घर के चारों तरफ कोने वगैरह में छिड़काव करें. फिर भी आपके घर में सांप निकलता है तो इन नंबरों पर दिलीप साह 8294682556, पृथ्वीनाथ सिंह 9199982405 और अमन 9534524586 पर फोन कर सकतें हैं.

सुनिए इस सर्पमित्र की सलाह
नवगछिया निवासी और सेना के जवान दिलीप कुमार का बचपन से ही सांपों के साथ लगाव रहा है. वह बचपन से ही सांपों को अपने घर और आस-पड़ोस में मारते नहीं थे. वह सांपों को पकड़ लेते थे और जंगल में छोड़ते थे. दिलीप बताते हैं कि सांप काटने के बाद लगभग 90% लोग हार्ट अटैक से मर जाते हैं. कई लोग टोटके आजमाने लगते हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए सांप काटने के तुरंत बाद ही प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल में जाना चाहिए कोई टोटका नहीं अपनाए. दिलीप बताते हैं कि भागलपुर क्षेत्र में कोबरा सांप की मात्रा अधिक है. यू तो कोबरा सांप शांत स्वभाव के होते हैं, लेकिन अगर कोई उम्मीद करता है तो वह उग्र हो जाते हैं. काटने की कोशिश करते हैं.

सांप हमारे पर्यावरण मित्र होते हैं
भागलपुर जिले में रसैल वाईपर सांप की संख्या बढ़ी है. रसैल वाईपर दिखने में अजगर की तरह होता है.लोग इसे अजगर समझकर पकड़ने की कोशिश करते हैं. रसैल वाईपर बहुत ही खतरनाक सांप होता है जिसके डसने मात्र से कुछ ही मिनटों में व्यक्ति की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि करेत सांप हमारे पर्यावरण मित्र होते हैं. वह अपनी जीभ निकालकर वायु में जो रसायनिक तत्व होते हैं या फिर जो दूसरी हवा होती है उसे अपना ग्रहण कर ऑक्सीजन को शुद्ध करते है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

पहले प्रकाशित : 19 जनवरी, 2023, 3:21 अपराह्न IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here