[ad_1]
ग्रामीण कार्य विभाग के बड़ा बाबू के घर संपत्ति का हिसाब अब भी जारी है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में उच्च वर्गीय लिपिक (LDC) के पास कितना धन हो सकता है, इसका अंदाजा निगरानी (Vigilance) वालों को भी शायद ही होगा। ग्रामीण कार्य विभाग के दरभंगा कार्य प्रमंडल में प्रतिनियुक्ति पर रहे LDC सुभाष कुमार, यानी ‘बड़ा बाबू’ की कमाई का हिसाब दिनभर लगाया ही जाता रहा। गिनती अब भी जारी है। अबतक 1 करोड़ 15 लाख 46 हजार 212 रुपये का आय से अधिक धन अर्जन का कांड दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। यह भी सामने आया है कि बड़ा बाबू परिजनों के नाम के सहारे सरकारी काम लेने के लिए कंपनी भी चला रहे थे। भव्य मॉल भी इनके पास था। नकदी, स्वर्णाभूषण, घर और रुपयों के निवेश के साथ बड़ा बाबू के घर-दफ्तर की जांच में अबतक इनकी मां के नाम से 14 और पत्नी के नाम से 15 प्लॉट के डीड पेपर मिले हैं।
[ad_2]
Source link