Home Bihar गोपालगंज में शिक्षा विभाग के 6 लिपिक सस्पेंड, उधर रेलवे अधिकारी से बदमाशों ने की लूटपाट

गोपालगंज में शिक्षा विभाग के 6 लिपिक सस्पेंड, उधर रेलवे अधिकारी से बदमाशों ने की लूटपाट

0
गोपालगंज में शिक्षा विभाग के 6 लिपिक सस्पेंड, उधर रेलवे अधिकारी से बदमाशों ने की लूटपाट

[ad_1]

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में शिक्षा विभाग के 6 लिपिक पर एक्शन हुआ है। काम में लापरवाही के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उधर, जिले में बेखौफ अपराधियों ने रेलवे के एक बड़े अधिकारी को हथियार के बल पर लूट लिया। बदमाशों ने रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह से लूट की है। उनसे अपराधियों ने दो मोबाइल फोन, पर्स में रखे हजारों रुपये कैश भी लूट लिए हैं। यह वारदात नगर थाना के सुंदर पट्टी नहर के पास हुई है।

रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर विशाल सिंह से लूट
रेलवे के डिविजनल कमर्शियल इंस्पेक्टर विशाल कुमार सिंह गोपालगंज शहर के वीएम मैदान के पास रहते हैं। डीसीआई विशाल सिंह की वर्तमान में सिवान डिवीजन में पोस्टिंग है। पीड़ित विशाल कुमार सिंह ने बताया कि वे बीती रात शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे। वहां से लौटने के बाद जब वे सुंदर पट्टी के रास्ते गोपालगंज लौट रहे थे।

724

गोपालगंज में CO अरेस्ट, डीएम ने सस्पेंड कर सरकार को भेजा पत्र, जानिए क्यों हुआ एक्शन?
बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात
इसी दौरान रात करीब साढ़े 8:30 बजे बाइक पर आए तीन अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने दो स्मार्ट मोबाइल फोन, पर्स में रखे हजारों रुपये कैश, जरूरी डॉक्यूमेंट और अन्य कीमती सामान सबकुछ लूट लिया। पीड़ित अधिकारी ने वारदात के तत्काल बाद घर पहुंचने पर नगर थाना पुलिस को सूचना दी।

गोपालगंज के बाद कुढ़नी में फिर वही दांव… ‘VK पॉलिटिक्स’ से इस बार किसे लगेगा जोर का झटका
शिक्षा विभाग के 6 लिपिक सस्पेंड
छपरा शिक्षा विभाग के आरडीडी (रीजनल डिप्टी डायरेक्टर) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोपालगंज शिक्षा विभाग के आधा दर्जन लिपिकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। सभी निलंबित लिपिक को बंगरा डाइट और सिवान शिक्षा विभाग से संबद्ध किया गया है। निलंबित किए गए लिपिकों पर ये एक्शन काम में लापरवाही के आरोप में किया गया। इसके साथ ही शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान को लेकर समय पर काम नहीं करने की भी शिकायत मिली थी।

एक बार फिर बिहार के क्रिमिनल का यूपी में एनकाउंटर, पहले बनारस और अब बलिया, जानिए पूरा मामला
इसलिए हुआ एक्शन
डीपीओ मोहम्मद जमालुद्दीन ने विभाग के 6 क्लर्क को सस्पेंड करने की अनुशंसा की थी। यह अनुशंसा छपरा के आरडीडी यानी रीजनल डिप्टी डायरेक्टर को किया गया था। इसी अनुशंसा के बाद छपरा आरडीडी ने यह कार्रवाई की है। गोपालगंज शिक्षा विभाग में कार्यरत लिपिक राजेश कुमार सिन्हा, सुरेश चौधरी, धीरज कुमार, विकास कुमार प्रसाद, ओम प्रकाश यादव और मुकुल कुमार सिंह शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here