Home Bihar गोपालगंज के छाड़ी नदी पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, तोड़े गये 68 पक्के मकान

गोपालगंज के छाड़ी नदी पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, तोड़े गये 68 पक्के मकान

0
गोपालगंज के छाड़ी नदी पर अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोज़र, तोड़े गये 68 पक्के मकान

[ad_1]

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. यहां के छाड़ी नदी पर अतिक्रमण (Encroachment) कर बनाये गये पक्के मकानों को प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन बुलडोजर (Bulldozer) चला कर ढहा दिया. शनिवार को सदर प्रखंड के हरपुर गांव में 48 लोगों के मकान तोड़े गये. इनमें 10 लोगों के कच्चा मकान थे, जबकि 38 लोगों का पक्का मकान बना हुआ था. सीओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन मानिकपुर में 20 लोगों के मकान को तोड़ा गया था जबकि दूसरे दिन 48 लोगों के मकानों को तोड़ा गया है. इन सभी ने नदी की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान का निर्माण कराया था.

हालांकि प्रशासन को शनिवार को अतिक्रमण हटाने में थोड़ी परेशानी हुई. इसकी वजह है कि नदी के इलाके में जिन लोगों ने मकान बनवाया था, वहां तक जेसीबी नहीं पहुंच पा रही थी इसलिए मजदूरों को लगाया गया था. सुबह 11 बजे अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला. सीओ ने बताया कि मानिकपुर और हरपुर गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश मिला था. इसलिए चिन्हित किये गये 68 अतिक्रमणकारियों के मकान को जेसीबी के सहारे तोड़ा गया है और छाड़ी नदी को अतिक्रमण मुक्त किया गया है.

बता दें कि छाड़ी नदी गंडक से निकल कर शहर से होते हुए मांझा प्रखंड होकर गुजरती है. लिहाजा शहर में बिस्कोमान भवन से लेकर साधु चौक, हजियापुर, ब्लॉक कॉलोनी, भीएम कॉलोनी, नोनिया टोली, चिराई घर होते हुए हरखुआ मोहल्ला तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. यहां नगर परिषद का पूरा इलाका पड़ता है. सदर प्रखंड के सीओ का कहना है कि उन्हें केवल मानिकपुर और हरपुर में ही अतिक्रमण हटाने का आदेश मिला है, जिसे उन्होंने दो दिन तक अभियान चलाकर चिन्हित किये गये 68 लोगों के मकान को जेसीबी से तोड़ कर नदी को अतिक्रमण मुक्त कराया है.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बुलडोजर बाबा, अतिक्रमण, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here