Home Bihar गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने किया JDU में टूट का दावा, ललन सिंह का पलटवार

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने किया JDU में टूट का दावा, ललन सिंह का पलटवार

0
गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने किया JDU में टूट का दावा, ललन सिंह का पलटवार

[ad_1]

पटना. RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बिहार के सियासत में हलचल तेज कर दी है. ये हलचल तब और तेज हो गई जब पटना पहुंचने के बाद कुशवाहा ने दावा किया कि बहुत जल्द बिहार की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है. जदयू के कई लोग उनके संपर्क में हैं. बहुत जल्द इसकी तस्वीर भी दिखने लगेगी. उपेन्द्र कुशवाह कहते हैं कि अमित शाह से मुलाकात उम्मीद से बेहतर हुई है और बिहार में इसका असर भी दिखेगा, फिलहाल इससे ज़्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं.

कुशवाहा ने पटना में कहा कि लेकिन ये साफ है कि 2024 में महागठबंधन को ऐसा झटका लगेगा जिसके बारे में वो लोग सोचे भी नहीं होंगे. उपेन्द्र कुशवाहा कहते हैं- नीतीश जी जातिगत गणना के सहारे 2024 साधने की तैयारी कर रहे हैं और देश भर में इसी मुद्दे के सहारे निकलने की तैयारी में है लेकिन जातिगत गणना से किसे परहेज है. जातिगत गणना होनी ही चाहिए लेकिन इसके सहारे राजनीति नहीं होनी चाहिए.
उपेन्द्र कुशवाहा ने एक बार फिर से दावा किया कि जदयू और आरजेडी का मर्जर तय है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल उसे मेरी वजह से रोका गया है लेकिन देर सवेर मर्जर होना तय है क्योंकि यही डील हुई थी और तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार कुर्सी भी सौंपेंगे लेकिन बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी इसी वजह से तो मैंने भी जदयू का साथ छोड़ा था.

उपेन्द्र कुशवाहा के दावे और अमित शाह से उनकी मुलाकात पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह कहते हैं कि ये कोई नई बात तो है नहीं..ये तो हमलोग पहले ही जानते थे कि वो वहां जाने वाले हैं. अमित शाह के साथ तो वो 2015 में भी थे लेकिन क्या हुआ. ये बिहार की जनता बेहतर जानती है. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है वो कहीं जाए. ललन सिंह ने साफ कहा कि जहां तक बात रही कि जदयू के लोग कुशवाहा जी के संपर्क में हैं तो उन्हें दावा करने दीजिए. उनके कई लोग हमारे संपर्क में हैं. वो हमें क्या नुक़सान पहुंचायेंगे. पहले अपना घर बचा लें फिर कोई दावा करें.

आपके शहर से (पटना)

ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जदयू का इतिहास रहा है. आज तक जदयू में कभी टूट ना हुई है और ना ही कभी होगी. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के जातिगत गणना के मुद्दे को जिस तरह से देश भर में गैर बीजेपी पार्टियों का समर्थन मिल रहा है, उससे बीजेपी घबरा गई है और उसी घबराहट का नतीजा है. बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपनाने की कोशिश कर रही है लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिलेगी.

टैग: अमित शाह, बिहार की राजनीति, ललन सिंह, आप सेक्स करना चाहते हैं

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here