Home Bihar गुस्से में राबड़ी देवी, आवास के बाहर हंगामा कर रहे लालू समर्थक को जड़ा थप्पड़

गुस्से में राबड़ी देवी, आवास के बाहर हंगामा कर रहे लालू समर्थक को जड़ा थप्पड़

0
गुस्से में राबड़ी देवी, आवास के बाहर हंगामा कर रहे लालू समर्थक को जड़ा थप्पड़

[ad_1]

पटना : बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ( लालू यादव सीबीआई छापे ) के पटना स्थित राबड़ी आवास पर करीब 13 घंटे तक चली छापेमारी अब खत्म हो गई है। छापेमारी के बाद सीबीआई के अधिकारी राबड़ी आवास के बाहर निकले तो पहले से मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की गाड़ी पर हमला बोल दिया। राबड़ी आवास से बाहर निकलते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस बल ने मुश्किल से सीबीआई अधिकारियों को बचाते हुए गाड़ी के अंदर बिठाया और बाहर निकाला।

इस दौरान लालू समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ‘सीबीआई होश में आओं’ के नारे लगाने लगे। सीबीआई टीम की गाड़ी के शीशे पर हाथ से मारने लगे। आरजेडी समर्थकों के हंगामे को देखते हुए सीबीआई ने लोकल पुलिस को राबड़ी आवास पर बुलाया था। एएसपी काम्या मिश्रा खुद मौके पर पहुंची थी। दरअसल, छापेमारी खत्म होने के बाद राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास से बाहर निकले दो सीबीआई अधिकारियों को आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सड़क पर दौड़ा दिया। दोनों अधिकारी भागकर वाहन में सवार हुए। गुस्साये आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाड़ी पर लात-मुक्के मारे, गाली-गलौज किए।
Lalu Yadav CBI Raid : राबड़ी आवास के 2 ‘सीक्रेट’ कमरों का राज, जानिए क्यों सीबीआई ने ताला तक तोड़ा
राबड़ी ने जड़ा थप्पड़
इन सबके बीच सीबीआई के अधिकारियों को सुरक्षित निकलने के लिए खुद राबड़ी देवी बेटे तेज प्रताप के साथ घर के बाहर आकर नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराया। शांत करने के दौरान राबड़ी देवी भी अपना आपा खो बैठीं और एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में राबड़ी देवी और तेज प्रताप ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाया, उसके बाद ही वे लोग शांत हुए, तब जाकर सीबीआई अधिकारी राबड़ी आवास से सुरक्षित बाहर निकले।
Lalu Yadav CBI Raid: राबड़ी आवास में 13 घंटे तक छापेमारी, RJD कार्यकर्ताओं ने CBI की गाड़ी को घेरा, बरसाए मुक्के
16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
बता दें कि लालू प्रसाद के 16 ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने एक साथ छापेमारी की। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद के पटना, दिल्ली और गोपालगंज समेत 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी सीबीआई की टीम ने छापेमारी की।
लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI की रेड पर बोली BJP-‘निष्पक्ष जांच है, जो भी दोषी है उसपर कार्रवाई होगी’
रेल मंत्री रहते घोटाला करने का आरोप
सीबीआई के अनुसार, यह मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने, जमीन और संपत्ति लेने से जुड़ा है, जिसकी जांच के मामले में छापेमारी की गई। यह पूछे जाने पर कि लालू और अन्य ने इसके माध्यम से कितनी भूमि का अधिग्रहण किया, सूत्र ने बताया कि वे उसकी सूची बना रही है। सीबीआई अधिकारी उन लोगों के बयान भी दर्ज किया जो उस वक्त वहां मौजूद थे।
लालू यादव के घर CBI: पटना, दिल्ली, गोपालगंज के किन 17 ठिकानों पर हुई छापेमारी
लालू-राबड़ी समेत 15 के खिलाफ FIR
सीबीआई ने लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों सहित 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई की ओर से बताया गया कि यह मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कथित रूप से रिश्वत लेने, जमीन और संपत्ति लेने के मामले से जुड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने आरोपों की प्रारंभिक जांच दर्ज की थी, जिसे प्राथमिकी में बदल दिया गया है। लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा तथा हेमा के अलावा कई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआई ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली, पटना और गोपालगंज में 16 स्थानों पर तलाशी ली।
Lalu Yadav CBI Raid : रेड के विरोध में धरने पर दो समर्थक, राबड़ी आवास के बाहर फूट-फूटकर रो रहा था बुजुर्ग
सीबीआई वापस जाओ का लगे नारे
वहीं, सीबीआई की इस कार्रवाई के विरोध में आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर उतर गये और राबड़ी आवास के पास धरने पर बैठ गए। इस दौरान उन लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की। साबीआई वापस जाओ का नारे लगाए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लालू परिवार को परेशान करने के लिए राजनीति से प्रेरित होकर सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here