Home Bihar गुस्से में गजराज! DJ की तेज आवाज़ के कारण शादी के द्वार पूजा में भड़का हाथी, मचाया उत्पात

गुस्से में गजराज! DJ की तेज आवाज़ के कारण शादी के द्वार पूजा में भड़का हाथी, मचाया उत्पात

0
गुस्से में गजराज! DJ की तेज आवाज़ के कारण शादी के द्वार पूजा में भड़का हाथी, मचाया उत्पात

[ad_1]

अंकित कुमार सिंह

सीवान. बिहार के सीवान में शादी समारोह के दौरान डीजे की आवाज से गजराज को गुस्सा आ गया. इसके बाद भड़के हाथी ने वहां जमकर उत्पात मचाया. इसके चलते शादी समारोह में भगदड़ मच गई. गनीमत रहा कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने महावत के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद हाथी पर काबू पाया और उसे रस्सी में फंसा कर बंधक बना लिया. इसके बाद गुस्सैल हाथी को गांव से दूर ले जाकर बांस के बगीचे में बांध दिया गया. मगर जब तक लोग हाथी पर काबू पाते तब तक उसने उत्पात मचाते हुए काफी पेड़ों और फसलों को नुकसान पहुंचा डाला.

मिली जानकारी के मुताबिक सीवान जिले के रामापाली गांव में बारात आयी थी. इस बारात में हाथी और घोड़ा भी शामिल था. घुड़दौड़ होने के पश्चात बारात द्वार पूजा लगाने के लिए पहुंची. द्वार पूजा के दौरान डीजे की तेज धुन पर नर्तकी ठुमके लगा रही थी. शोर-शराब सुन कर बारात का हाथी भड़क गया और उत्पात मचाने लगा. गजराज ने गुस्से में आकर उत्पात मचाना आरंभ किया तो उसके महावत ने उसे भीड़ से अलग किया. लेकिन, हाथी फसलों और पेड़ों को तोड़ते हुए बगीचे में जा पहुंचा. यहां रस्सी से फंसाकर उसे बंधक बनाया गया और आखिरकार काबू पाया गया.

हाथी के उत्पात की सूचना पर पुलिस पहुंची गांव

थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बारात में डीजे की कानफोड़ू आवाज से हाथी भड़क गया था. बाद में उसको महावत और स्थानीय लोगों की मदद से काबू में किया गया और बांधा गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा हाथी के द्वारा उत्पात मचाने की सूचना देने पर पुलिस गांव पहुंची थी. हालांकि, पुलिस के आने से पहले गुस्सैल हाथी को काबू कर बंधक बनाया जा चुका था. इस वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

उन्होंने बताया कि हाथी के शांत होने के बाद महावत उसे अपने साथ लेकर चला जाएगा. फिलहाल उसे बगीचे में बंधक बनाकर रखा गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जानवरों को शादी-विवाह या अन्य किसी कार्यक्रम में शामिल करने के दौरान इस प्रकार की कोई यंत्र का प्रयोग न करें, जिससे जानवर भड़क जाए और उत्पात मचाए.

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, हाथियों, विवाह समारोह, सीवान न्यूज

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here