Home Bihar गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला- “भारत को नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ रहे हैं”

गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला- “भारत को नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ रहे हैं”

0
गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर हमला- “भारत को नहीं टुकड़े-टुकड़े गैंग को जोड़ रहे हैं”

[ad_1]

हाइलाइट्स

गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस एवं राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस छोड़ो यात्रा बनकर रह गई है

बेगूसराय: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस एवं राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस छोड़ो यात्रा बनकर रह गई है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं बल्कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को एक करने के लिए निकले हैं. बिहार के सीएम पर भी निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह बोले कि शराबबंदी और अपराध के मामले में अभी तक बिहार सरकार असफल रही है.

बिहार में बढ़ रहे अपराध पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से नीतीश कुमार पाला बदलकर तेजस्वी के साथ आए हैं तब से बिहार में 2005 से पहले की स्थिति नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फ्लॉप है और अपराध एवं शराबबंदी कानून का चोली दामन का साथ बनकर रह गया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सिर्फ बेगूसराय ही नहीं पूरे बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इसके लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए एवं राजनीति से हटकर अपराध नियंत्रण के लिए एक ठोस योजना बनाने की जरूरत है.

बिहार में अब सताएगी सर्दी, गया से भी नीचे रहा पूसा का तापमान, अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड

दरअसल, बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह अपने चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय में हैं. उन्होंने अपराधियों के द्वारा डॉक्टर क्रांति कुमार की हत्या के बाद परिजनों से मुलाकात की. गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सक डॉ कांति कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में जिस तरह से लगातार अपराधियों के द्वारा बड़े-बड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वह कहीं न कहीं प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रही है. साथ ही साथ गिरिराज सिंह आज अन्य कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

टैग: Begusarai news, Bharat Jodo Yatra, बिहार के समाचार, Giriraj singh

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here