Home Bihar ‘गालीबाज’ IAS KK Pathak के लिए खत्म नहीं हुआ है बुरा वक्त, मानसिक शुद्धि के लिए BASA करेगी ये काम

‘गालीबाज’ IAS KK Pathak के लिए खत्म नहीं हुआ है बुरा वक्त, मानसिक शुद्धि के लिए BASA करेगी ये काम

0
‘गालीबाज’ IAS KK Pathak के लिए खत्म नहीं हुआ है बुरा वक्त, मानसिक शुद्धि के लिए BASA करेगी ये काम

[ad_1]

पटना: 2 फरवरी को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केके पाठक का बिहारी और जूनियर अधिकारियों को गाली देने वाला 36 सेकंड का वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था। इस मामले में पटना के सचिवालय थाने में केके पाठक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद केके पाठक का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह अपने अधिकारियों से एक शब्द बोलते नजर आ रहे हैं। बासा ने केके पाठक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब उनके साथ केंद्रीय और राज्य स्तरीय कर्मचारी संघ के कई और संगठन भी जुड़ गए हैं। बासा की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें उन्होंने केके पाठक के मानसिक शुद्धिकरण के लिए पटना की सड़क पर नुक्कड़ नाटक करने का भी फैसला लिया गया है। पढ़िए क्या लिखा है गया है बासा के महासचिव सुनील कुमार तिवारी के पत्र में।

बासा को मिला कई संगठनों का साथ

केके पाठक, वरीय आईएएस अधिकारी के अमर्यादित आचरण और उनके मानसिक शुद्धि के लिए बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के साथ अब…
1. अखिल भारतीय राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, नई दिल्ली
2. बिहार शिक्षा सेवा संघ
3. बिहार अवर अभियंत्रण सेवा संघ
4. बिहार वित्त सेवा सांघा
5. बिहार पुलिस सेवा संघ
6. बिहार अराजपत्रित कर्मचारी सेवा संघ और
7. बिहार अराजपत्रित कर्मचारी सेवा संघ, गोप गुट भी जुड़ चुके हैं। इसके अलावा बिहार राज्य के राजपत्रित एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के लाखों कर्मी इस आंदोलन में बासा का नैतिक साथ दे रहे है। इन सभी सेवाओं ने बासा के इस आंदोलन का नैतिक समर्थन किया है।
गालीकांड पर IAS केके पाठक ने जताया खेद, पढ़ लीजिए तीन पन्नों की चिट्ठी

केके पाठक के खिलाफ ‘बासा’ की रणनीति

1. IAS के के पाठक के अमर्यादित आचरण एवं बिहार अस्मिता को सरेआम गाली गलौज एवं अभद्र शब्दों के प्रयोग के खिलाफ बासा अब राजनीति के तहत काम कर रहा है। बासा का कहना है कि जो महिलाओं के अस्मिता एवं सम्मान को भी लांछित करता है। इनकी भाषा मानवीय गरिमा के प्रति असंवेदनशीलता सामंती मानसिकता एवं कुंठित सोच को दर्शाता है। उनकी भाषा एवं सोच उनकी आदतन बिहारियों को नीचा दिखाने की मानसिकता को दर्शाता है। इनके विरुद्ध शुरू इस आंदोलन को और व्यापक एवं तेज करने का निर्णय लिया गया है। बासा की ओर से बताया गया कि राज्य के सभी सेवा संघ एवं बिहार के बुद्धिजीवीयों को भी बिहार के अस्मिता से खिलवाड़ करने वाले एवं बिहारियों को सरेआम गाली देने वाले पदाधिकारी के विरूद्ध लामबंद करने का निर्णय लिया गया।
‘बोल तेरे साथ क्या सुलूक किया जाए’…नीतीश के संकटमोचक ‘बीरबल’ ने खोजा ‘KK’ वाले बवाल से मुक्ति का रास्ता
2. महासचिव, बिहार प्रशासनिक सेवा संघ बिहार द्वारा सचिवालय थाना में दायर प्रथम सूचना प्रतिवेदन को सनहा में तब्दील करने एवं इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार से एफ आई आर दर्ज करने के लिए अनुमति मांगने के निर्णय की कठोर शब्दों में भर्त्सना की गई । यह निर्णय लिया गया कि बिहार पुलिस द्वारा के के पाठक , वरीय आईएस पदाधिकारी के पद के प्रभाव के कारण कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो यह माननीय सर्वोच्च न्यायालय का इस विषय में पारित अनेकों आदेश का उल्लंघन है। इसलिए भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156 (3 ) के तहत अग्रिम कार्रवाई करने के लिए सक्षम न्यायालय में आपराधिक वाद दायर करने का निर्णय लिया गया।
IAS KK Pathak: गालीकांड पर उबल रही बिहार की सियासत, राज्य के अफसरों ने भी खोला मोर्चा
3. यह भी निर्णय लिया गया कि जब तक बिहार सरकार के के पाठक के विरुद्ध निलंबन, अनिवार्य सेवानिवृत्ति, बर्खास्तगी और इनके विरुद्ध दायर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ द्वारा सचिवालय थाना, पटना में दायर प्रथम सूचना प्रतिवेदन पर जांचोपरांत अगर कार्यवाही नहीं की जाती है। तब तक इसके विरुद्ध भविष्य में आंदोलन के रूप में कारगिल चौक से डाक बंगला चौक तक इनके द्वारा प्रयुक्त जानवरों, उपमाओं की प्रतीकात्मक छवि के साथ मौन जुलूस तथा नुक्कड़ नाटक ( इनके आचरण पर आधारित ) के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

4. केके पाठक की ओर से बिपार्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्था के आड़ में जिस तरह अपनी कुत्सित मानसिकता एवं अहंकार प्रतिपूर्ति के लिए प्रयोग किया जा रहा है। सभी सेवा संघ उसकी कठोर निंदा करते हैं।

5. सर्वसम्मति से अध्यक्ष, महासचिव बिहार प्रशासनिक सेवा संघ को आंदोलन को आगे बढ़ाने के संबंध में सभी निर्णय लेने के लिए प्राधिकृत किया गया।
रिपोर्ट: नीलकमल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here