
[ad_1]

ट्रंप की यात्रा के समय ऐसे ही अहमदाबाद में दीवार से ढंकी गई थीं झोपड़ियां।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फरवरी 2020 में जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात आने वाले थे तो अहमदाबाद में झोपड़ियां छिपाने के लिए नगर निगम ने दीवार खड़ी कर दी थी। जनवरी 2023 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुर में ‘समाधान यात्रा’ करने आ रहे तो यहां जिला प्रशासन ने महादलितों को झोपड़ियों में कैद कर दिया है। झोपड़ियों के सामने बैरिकेड लगा दिया गया है और परदा टांग दिया गया है। 19 जनवरी को सुबह जब मुख्यमंत्री आएंगे तो परदा गिरा दिया जाएगा। न झोपड़ियां दिखेंगी, न उनकी हालत और न ही महादलित परिवार बाहर आकर अपनी हालत का रोना रो सकेंगे।
[ad_2]
Source link