Home Bihar गया में संक्रमितों की संख्या 17 पार, अब धर्म गुरु दलाई लामा से मिलना हुआ मुश्किल

गया में संक्रमितों की संख्या 17 पार, अब धर्म गुरु दलाई लामा से मिलना हुआ मुश्किल

0
गया में संक्रमितों की संख्या 17 पार, अब धर्म गुरु दलाई लामा से मिलना हुआ मुश्किल

[ad_1]

गया. गया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार शाम तक कुल 12 विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें होटल में ही आइसोलेट कर दिया गया है. सभी संक्रमित थाईलैंड, म्यांमार और वियतनाम के रहने वाले हैं. 2 दिन पहले एयरपोर्ट पर हुए आरटीपीसीआर टेस्ट में यह सभी पॉजिटिव पाए गये. इसके अलावा 5 और संक्रमित पाए गए है जो सभी गया के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले है. गया में संक्रमितों की संख्या अब 17 तक पहुंच गई है.

दलाई लामा से मुलाकात करने से पहले करवानी होगी कोरोना जांच
जिला प्रशासन कोरोना के रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. एयरपोर्ट पर जांच का दायरा बढ़ा दिया है. साथ ही साथ जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जो भी श्रद्धालु बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात करेंगे, वह हर हाल में अपना कोरोना जांच करा लें. कोरोना जांच वाले श्रद्धालु को दलाई लामा से मिलने की अनुमति दी जा रही है. दलाई लामा की उम्र लगभग 87 साल हो गई है. जिस कारण उनके स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए उनसे मिलने वाले लोगों को कोराना जांच आवश्यक कर दिया है. साथ ही जिलेवासी तथा देश विदेश से आए पर्यटकों को मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.

मंगलवार को 10 फ्लाइट गया आई, जिसमें मयंमार, थाईलैंड और भूटान के यात्री
बता दें मंगलवार को 10 फ्लाइट गया एयरपोर्ट पर आई जिसमें मयंमार, थाईलैंड और भूटान के यात्री थे. गया रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना जांच तेज कर दी गई है और मंगलवार को रैपिड एंटीजन के द्वारा 319 तथा rt-pcr द्वारा 75 जांच किए गए हैं. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 600 सैंपल से अधिक जांच करें

दलाई लामा 20 जनवरी तक गया में करेंगे प्रवास
बता दें कि इन दिनों गया के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का प्रवास चल रहा है. 20 जनवरी तक वह गया में ही रहेंगे. उनके प्रवास के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले हैं. जिसमें मुख्य रूप से 29, 30 और 31 दिसंबर को होने वाली टीचिंग काफी महत्वपूर्ण है, इस टीचिंग में हजारों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु शामिल होंगे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दलाई लामा की टीचिंग पर भी खतरा मंडराने लगा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

प्रथम प्रकाशित : 27 दिसंबर, 2022, 20:54 IST

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here