Home Bihar क्या अब केंद्र की राजनीति करेंगे CM नीतीश कुमार, पूछने पर बोले- इन बातों को इग्नोर करिए

क्या अब केंद्र की राजनीति करेंगे CM नीतीश कुमार, पूछने पर बोले- इन बातों को इग्नोर करिए

0
क्या अब केंद्र की राजनीति करेंगे CM नीतीश कुमार, पूछने पर बोले- इन बातों को इग्नोर करिए

[ad_1]

पटना. बिहार की सियासत में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर कई चर्चाएं जारी हैं. सियासी गलियारों सबसे ज्यादा चर्चा उनके केंद्र में जाने को लेकर हो रही है. सोमवार को पटना (Patna) में जनता दरबार (Janata Darbar) कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश कुमार ने लोगों के बीच हो रहे इस चर्चा पर एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि उनके दिल की इच्छा क्या है.

केंद्र में जा कर राजनीति करने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इन बातों का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं नालंदा निजी यात्रा पर जा रहा हूं. लोगों ने वोट देकर कई बार मुझे इस इलाके से जीत दिलाई है. 16 वर्षों से मैं बिहार की तत्परता से सेवा कर रहा हूं. काम करने के साथ-साथ मैं  लोगों से जाकर मिलता भी हूं, इससे कई जानकारियां इकट्ठी होती हैं. लोग अपनी-अपनी समस्याओं को बताते हैं, और मैं सुनता हूं. हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं. यह सब बेकार की बातें हैं. कहां कौन लोग किस चीज को लेकर क्या बोलते रहते हैं, मैंने देखा भी नहीं है. कौन क्या बोलता है इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. इन बातों को इग्नोर करिए, यह सब कोई खास बात नहीं है.

‘राहुल गांधी जैसा काम कर रहे हैं, दिख रहा है, कहां जा रहे’

राहुल गांधी के द्वारा दिए गए बयान पर कि मुझे सत्ता में कोई इंटरेस्ट नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) है, वो जैसे चाहे चलाएं. कोई अपनी पार्टी के बारे में क्या सोचता है उसमें मेरा क्या हस्तक्षेप हो सकता है. वो जैसा काम कर रहे हैं, दिख रहा है, कहां जा रहे हैं.

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा कुछ महीने पहले इसमें राहत दी गई थी. लेकिन राज्य के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि तुरंत इस पर कुछ कह सकते हैं. फिर जो दाम बढ़ रहे हैं तो इस पर आगे की बात की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन सब पर जरूर विचार करेगी. इस पर तत्काल हम लोग कुछ कर पाएं, ऐसी कोई बात नहीं है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, मुख्यमंत्री जनता दरबार, CM Nitish Kumar

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here