
[ad_1]
कोरोना को लेकर बिहार अलर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर हमलोग अभी भी पूरी तरह सक्रिय है। इसकी जांच हमलोगों ने अभी बंद नहीं की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की जितनी जांच बिहार में हुई है। देश के अन्य राज्य में ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में अकेले आठ लाख जांच की गई है, जबकि पूरे देश में साढ़े 6 लाख। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना का सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है। हमारे यहां अभी भी केस काफी कम है। इसके बाद भी हम अलर्ट हैं।
हजारों लोगों की हो चुकी है मौत
बिहार में पहले और दूसरे फेज में कोरोना ने काफी प्रभावित किया था। उसके बाद बिहार में कई तरह की सावधानी बरती गई थी। उसके बाद सरकार की ओर से एक बार फिर बढ़ते हुए मामलों को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई है। आपको बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना के 8 लाख 51 हजार 365 केस आ चुके हैं। इसमें 6 लाख 39 हजार 59 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि, इस दौरान 12 हजार 302 लोगों की मौत भी हुई है।
[ad_2]
Source link