Home Bihar कॉपी घोटाला: मगध विवि के वीसी मामले में नहीं रुकेगी एसवीयू की जांच; राजभवन ने सरकार को लिखा था पत्र, कहा था-अनुमति जरूरी

कॉपी घोटाला: मगध विवि के वीसी मामले में नहीं रुकेगी एसवीयू की जांच; राजभवन ने सरकार को लिखा था पत्र, कहा था-अनुमति जरूरी

0
कॉपी घोटाला: मगध विवि के वीसी मामले में नहीं रुकेगी एसवीयू की जांच; राजभवन ने सरकार को लिखा था पत्र, कहा था-अनुमति जरूरी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna
  • SVU’s Investigation Will Not Stop In Magadha University’s VC Case; Raj Bhavan Had Written A Letter To The Government, Said Permission Is Necessary

पटनाएक घंटा पहलेलेखक: अतुल उपाध्याय

  • कॉपी लिंक
भ्रष्टाचार का यह पूरा मामला विवि में उत्तरपुस्तिका व किताबों की खरीद में भ्रष्टाचार से जुड़ा है। फोटो- कुलपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद। - Dainik Bhaskar

भ्रष्टाचार का यह पूरा मामला विवि में उत्तरपुस्तिका व किताबों की खरीद में भ्रष्टाचार से जुड़ा है। फोटो- कुलपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद।

मगध विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कुलपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट(एसवीयू) की जांच नहीं रूकेगी। राजभवन ने एसवीयू की इस कार्रवाई के बारे में राज्य सरकार को पत्र लिखकर जांच एजेंसी की कार्रवाई के पहले अपनी अनुमति की आवश्यकता जताई थी। इस पत्र के बाद माना गया था कि जांच, अनुमति की प्रक्रिया या इससे जुड़ी तकनीकी पेचीदगी में उलझ सकती है या यह रूक भी सकती है।

लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं। और ताे और एसवीयू ने विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी कुलपति के खिलाफ अपनी जांच तेज कर दी है। सूत्रों ने बताया कि एसवीयू ने कुलपति के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और फर्जीवाड़ा के मामले में कार्रवाई की है। इसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) के सेक्शन 17 ए के तहत पूर्वानुमति की आवश्यकता नहीं है। इसी आधार पर कार्रवाई काे तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

30 करोड़ सरकारी राशि के दुरुपयोग में हो रही जांच
करीब 30 करोड़ रुपए के सरकारी राशि के दुरुपयोग के आरोप के बाद एसवीयू ने कुलपति डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की हुयी है। भ्रष्टाचार का यह पूरा मामला विवि में उत्तरपुस्तिका व किताबों की खरीद में भ्रष्टाचार से जुड़ा है।

इसके अलावा विवि में प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड के भुगतान में अनियमितता का भी आरोप है। इस मामले में एसवीयू रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर, लाइब्रेरी इंजार्ज व हिन्दी डिपार्टमेंट के हेड और वीसी के पीए व असिस्टेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में एसवीयू इस मामले में और बड़ी कार्रवाई कर सकती है।

ये था राजभवन का पत्र
एसवीयू की कार्रवाई को लेकर राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल.चोंग्थू ने 25 जनवरी को मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। पत्र में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के सेक्शन 17 ए में उल्लखित प्रावधानों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराने की बात लिखी गई थी। पत्र में कहा गया था कि एसवीयू के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई से पूर्व सक्षम प्राधिकार की पुर्वानुमति आवश्यक है। सक्षम प्राधिकार की पूर्वानुमति के बिना किसी प्रकार की कार्रवाई किया जाना अधिनियम के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंन है जो कि सर्वथा अनुचित है।

अब तक की कार्रवाई एक नजर में
एसवीयू ने मगध विवि के कुलपति, उनके पीए-सह-असिस्टेंट, एमएस पूर्वा ग्राफिक्स एंड ऑफसेट प्रिंटर्स, मेसर्स एक्सएलआईसीटी सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ, वीर कुंवर सिंह विवि के वित्तीय पदाधिकारी ओम प्रकाश और पाटलिपुत्र विवि के रजिस्ट्रार के खिलाफ 16 नंवबर 2021 को मुकदमा दर्ज किया। 17 नवंबर को कुलपति के गया और गोरखपुर स्थित ठिकानों पर एसवीयू ने छापेमारी की। 20 नवंबर 2021 को इस मामले में कई अफसरों की गिरफ्तारी हुई। 20 जनवरी को कुलपति एसवीयू के सामने पेश हुए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here