Home Bihar कैमूर में साफ सफाई व्यवस्था नदारद, आपस में भिड़े पदाधिकारी और पार्षद

कैमूर में साफ सफाई व्यवस्था नदारद, आपस में भिड़े पदाधिकारी और पार्षद

0
कैमूर में साफ सफाई व्यवस्था नदारद, आपस में भिड़े पदाधिकारी और पार्षद

[ad_1]

कैमूर: शारदीय नवरात्र में मनने वाला रामनवमी के दौरान साफ-सफाई को नगर परिषद भभुआ में खींचतान जारी है। गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से लोग परेशान हैं। बता दे कि भभुआ नगर परिषद का निर्वाचन के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों की नई समिति के गठन के 2 माह के बाद भी पार्षदों और कार्यपालक पदाधिकारी के बीच बातचीत नहीं हो पा रही है। हालात ये हैं कि पूरे शहर में गंदगी का आलम है। झाड़ू और कुदाल नहीं मिल रही है कि साफ-सफाई हो। भभुआ नगर परिषद के उदासीनता के कारण रामनवमी में नगरवासियों में नाराजगी है। मुख्य पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी पर विकास कार्य में शिथिलता बरतने का आरोप लगाया है।

पार्षदों ने लगाया आरोप

कैमूर जिले के नगर परिषद भभुआ में नवनिर्वाचित सभी वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के निर्वाचित होने के दो महीने बीत गये हैं। बोर्ड की बैठक भी हो चुकी है। लेकिन शहर में साफ-सफाई नदारद है। रामनवमी और पवित्र माह रमजान शुरू हो गया है। शहर की साफ सफाई विशेष तौर पर करने की आवश्यकता होती है, लेकिन शहर में ये सब कार्य धीमी गति से या ठप हालात में पाया जा रहा है। शहर में मच्छरों का भीषण प्रकोप हो गया है। जिसे लोग काफी परेशान हैं। फॉगिंग मशीन महीनों से खराब पड़ी है। कोई सुध लेने वाला नहीं है। छोटी जेसीबी मशीन भी खराब पड़ी हुई है। इसके अलावा बताया जाता है कि सफाई कर्मियों को समय पर झाड़ू एवं अन्य सफाई की सामग्री मुहैया नहीं कराई जा रही है। जिसके चलते सफाई में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें।

सफाई होगी-कार्यपालक पदाधिकारी

मुख्य पार्षद विकास तिवारी ने बताया कि साफ सफाई और फागिंग मशीन बिगड़ी हुई है। उसे बोर्ड की बैठक में हम लोगों ने बनाने का निर्णय लिया है। जेसीबी छोटा वाला बिगड़ा हुआ है। जिसे अधिक काम होता है। जब बड़ा काम होता है। तभी उसकी जरूरत पड़ती है। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल लाल ने बताया कि योजना का फाइल चेयरमैन साहब अपने पास रखे हुए हैं। सफाई की व्यवस्था पहले के मुकाबले काफी दुरुस्त है, शहर में दो बार साफ सफाई की जा रही है। आगामी पर्व को देखते हुए चुस्ती के साथ हम लोग साफ सफाई करवाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here