[ad_1]
कैमूर. बिहार के कैमूर जिले में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिल रही है. यहां के मोहनिया के मुजान गांव में नीम के पेड़ से निकल रहे झाग जैसी सफेद चीज को ‘दूध’ घोषित कर दिया गया है. ग्रामीणों का दावा है कि नीम के पेड़ से झाग नहीं बल्कि दूध निकल रहा है. यह बात आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई है. इस कथित चमत्कार को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ पेड़ के पास जुट गई. वहीं, गांव समेत आस-पास के इलाके के लोगों ने इस नीम के पेड़ की पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. इतना ही नहीं पेड़ पर लोग नारियल, अगरबत्ती और चढ़ावा चढ़ा रहे हैं.
नीम के पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकलने से लोग हैरान
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन-चार दिन से इस नीम के पेड़ से दूध की धारा बह रही है. इसे देखकर वहां खेल रहे बच्चों ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद इस ‘चमत्कार’ को देखने के लिए ग्रामीण उमड़ पड़े. पेड़ से ‘दूध’ निकलने की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में भी फैल गई तो भीड़ वहां पहुंचने लगी. यहां पहुंचने पर जब लोगों ने नीम के पेड़ से दूध निकलने जैसी चीज देखी तो वो हैरान रह गए.
जांच के बाद सच आएगा सामने
ग्रामीण इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं. पेड़ से दूध निकलने की बात लोगों में तेजी से फैल रही है. वैसे नीम के पेड़ से निकलते सफेद तरल पदार्थ की क्या सच्चाई है, यह जांच का विषय है. लेकिन फिलहाल बहुत से लोग इसे चमत्कार तो कुछ इस घटना को अंधविश्वास की उपज मान रहे हैं.
इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन से जांच कराने का आग्रह किया है. नीम के पेड़ से बह रही सफेद धारा क्या है फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है. लेकिन इस चमत्कार को नमस्कार करने वालों का तांता जरूर मुजान गांव में लगने लगा है.
आपके शहर से (कैमूर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
[ad_2]
Source link