[ad_1]
काफिला निकलते समय के वीडियो से ली तस्वीर में बाएं हाथ उठाए सफेद कपड़े में युवक फेंक रहा रोड़ा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बक्सर में थर्मल पावर प्लांट की अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को भगा दिया। केंद्रीय मंत्री चौबे ने बनारपुर मैदान में करीब 10 मिनट तक किसानों को संबोधित किया होगा कि किसान कहने लगे कि हम आपका भाषण सुनने नहीं आए हैं। जब अत्याचार हो रहा था तो कहां थे? यह आवाज एक बार उठने लगी तो तुरंत बढ़ भी गई। हालत यह हो गई कि बक्सर सांसद चौबे को सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ से बचाने के लिए निकालने में ही भलाई समझी। जब काफिला जाने लगा तो किसी युवक ने गाड़ी पर रोड़ा भी चला दिया, हालांकि इस रोड़े से किसी को चोट नहीं आई।
बेरहमी से पिटाई के बाद कल उग्र हो गए थे किसान
बुधवार को हुए थर्मल पावर प्लांट के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों में भीषण झड़प हुई थी। किसानों का आरोप था कि 85 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। प्रदर्शन बंद कराने के लिए जब मंगलवार की रात पुलिस ने कुछ किसानों के घर में घुसकर बेरहमी से महिलाओं को भी पीटा। इसी के बाद बुधवार को किसानों ने पावर प्लांट और आसपास के इलाकों में जमकर हंगामा किया। आगजनी और तोड़फोड़ बेकाबू हो गई तो पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। सत्तापक्ष ने इसे भाजपा की ओर से प्रायोजित बता दिया, जिसके बाद गुरुवार को अश्विनी चौबे अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे आंदोलन के बीच अपनी बात रखने पहुंचे।
10 मिनट बर्दाश्त किया, फिर हूटिंग करने लगे
बनारपुर मैदान में करीब 10 मिनट तक किसानों ने उन्हें सुना भी, लेकिन फिर कहने लगे कि हम आपका भाषण सुनने नहीं आए हैं। आप इतने दिनों से कहां थे? जब प्रशासन अत्याचार कर रहा था, तब आप कहां थे? ऐसा कहते हुए किसानों ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ आवाज तेज कर दी। हूटिंग देख गुस्साकर केंद्रीय मंत्री मंच से उतर गए और अपने काफिले की ओर जाने लगे। सुरक्षाकर्मी भी उन्हें जल्दी से निकालने में लग गए। इस दौरान पीछे से नारेबाजी होती रही। लोगों ने लगभग पीछा करते हुए उन्हें भगा दिया। इस दौरान किसी ने उनकी गाड़ी पर एक रोड़ा भी उठाकर फेंक दिया, हालांकि इससे गाड़ी को भी नुकसान नहीं पहुंचा। भीड़ से निकलते हुए चौबे वापस लौट गए।
[ad_2]
Source link