Home Bihar कुशवाहा की डिप्टी CM बनने की इच्छा? RJD ने नीतीश के पाले में डाली गेंद, आलोक मेहता बोले- JDU ही ले सकती है फैसला

कुशवाहा की डिप्टी CM बनने की इच्छा? RJD ने नीतीश के पाले में डाली गेंद, आलोक मेहता बोले- JDU ही ले सकती है फैसला

0
कुशवाहा की डिप्टी CM बनने की इच्छा? RJD ने नीतीश के पाले में डाली गेंद, आलोक मेहता बोले- JDU ही ले सकती है फैसला

[ad_1]

पटना: जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर सियासत शुरू हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा से पूछा गया था कि क्या वो डिप्टी सीएम बनना चाहते हैं? इसका कुशवाहा ने साफ-साफ कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन उन्होंने जो कहा उसे इशारों में उनकी मांग माना जाने लगा। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ‘मैं कोई मठ का पुजारी नहीं हूं। लेकिन मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। पार्टी में कौन मंत्री बनेगा, किसे क्या पद मिलेगा, इसका फैसला नीतीश कुमार जी करते हैं।’ जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर आरजेडी से भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि डिप्टी सीएम बनने की जिज्ञासा हर आदमी की होती है। लेकिन ये तो उनकी पार्टी को ही सोचना है। बता दें, नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब एनडीए की सरकार थी, तब नीतीश कुमार सीएम थे और उनके साथ दो डिप्टी सीएम थे। ऐसे में देखा जाए तो अभी डिप्टी सीएम का एक पद खाली है।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि मैं उपेंद्र कुशवाहा को जनता हूं। वो सुलझे हुए नेता हैं। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कोई बात कर दी होगी। कुशवाहा गठबंधन की मज़बूती के सबसे बड़े हिमायती हैं। लेकिन अगर उनके कुछ बनाना है तो इसका फैसला उनकी पार्टी के नेतृत्व को लेना है।

सुशील मोदी के बयान नए नेताओं जैसे: आलोक मेहता

वहीं, सुशील मोदी के सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी और समाधान यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल को आलोक मेहता ने नए नेताओं जैसा करार दिया। मेहता ने कहा कि सुशील मोदी इतने वरिष्ठ नेता हैं। लेकिन उनका बयान आजकल नये नेताओं की तरह हैं।

भूमि सुधार से जुड़े मामलों में कमी: आलोक मेहता

बिहार में भूमि सुधार से जुड़े मामले में कमी आई है। सभी सीओ पर हमारी तीसरी नज़र है। आलोक मेहता ने कहा भूमि संबंधी मामले कम से कम हों इसको लेकर काम किया जा रहा है। भूमि संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर टार्गेट दिया गया है

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here