[ad_1]
मीडिया से बात करते हुए मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि मैं उपेंद्र कुशवाहा को जनता हूं। वो सुलझे हुए नेता हैं। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कोई बात कर दी होगी। कुशवाहा गठबंधन की मज़बूती के सबसे बड़े हिमायती हैं। लेकिन अगर उनके कुछ बनाना है तो इसका फैसला उनकी पार्टी के नेतृत्व को लेना है।
सुशील मोदी के बयान नए नेताओं जैसे: आलोक मेहता
वहीं, सुशील मोदी के सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी और समाधान यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल को आलोक मेहता ने नए नेताओं जैसा करार दिया। मेहता ने कहा कि सुशील मोदी इतने वरिष्ठ नेता हैं। लेकिन उनका बयान आजकल नये नेताओं की तरह हैं।
भूमि सुधार से जुड़े मामलों में कमी: आलोक मेहता
बिहार में भूमि सुधार से जुड़े मामले में कमी आई है। सभी सीओ पर हमारी तीसरी नज़र है। आलोक मेहता ने कहा भूमि संबंधी मामले कम से कम हों इसको लेकर काम किया जा रहा है। भूमि संबंधी मामले के निष्पादन को लेकर टार्गेट दिया गया है
[ad_2]
Source link