Home Bihar कुर्सी के लिए किसी से भी समझौता कर सकते हैं नीतीश कुमार

कुर्सी के लिए किसी से भी समझौता कर सकते हैं नीतीश कुमार

0
कुर्सी के लिए किसी से भी समझौता कर सकते हैं नीतीश कुमार

[ad_1]

Chirag Paswan In Sitamarhi: एलजेपी ( रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। शनिवार को सीतामढ़ी पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए किसी से समझौता कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुशासन बाबू की धीरे-धीरे पोल खुल रही है।

चिराग पासवान
सीतामढ़ी: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय चिराग पासवान ने कहा है कि सूबे की वर्तमान सरकार कुर्सी के लिए बेचैन है। कुर्सी की खातिर यह सरकार बिहार को काफी पीछे धकेल दिया है। उम्होंने सीएम नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि सूबे की वर्तमान सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी से भी समझौता कर सकती है। साथ ही किसी को भी धोखा दे सकती है। चिराग ने कहा कि बिहार के लोग परिवर्तन के लिए तैयार खड़े हैं। सिर्फ चुनाव की घोषणा का इंतजार है। सीतामढ़ी के रीगा प्रखंड मुख्यालय के समीप मैदान में शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने उक्त बातें कही। इस कार्यक्रम का आयोजन रीगा के सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता शशांक बलवंत मिश्रा द्वारा किया गया था।

सरकार नहीं लगा सकी एक भी फैक्ट्री

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर खूब प्रहार किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में सूबे में एक भी फैक्ट्री नहीं लगी है। हद तो यह कि जो फैक्ट्री चल रही थी, वह भी अब बंद हो गया है। इसका ताजा उदाहरण है रीगा चीनी मिल। इस चीनी मिल के बंद होने से क्षेत्र के हजारों किसान एवं मजदूर आज बेरोजगार हो गये हैं। राज्य सरकार चाहती तो चीनी मिल बंद नहीं हुआ होता। किसानों एवं मजदूरों के भुगतान को लेकर भी सरकार ईमानदार कार्रवाई नहीं कर रही है। सरकार कोशिश करती तो किसानों और मजदूरों का भुगतान हो गया होता। चिराग पासवान ने कहा कि काम के अभाव में बिहार के मजदूर बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों में भाग रहे हैं।

सुशासन बाबू की शुरुआती पोल

जमुई सांसद ने कहा कि सुशासन बाबू की पोल धीरे-धीरे खुलती जा रही है। करीब चार घंटे विलंब से पहुंचे चिराग पासवान मंच पर पहुंचते ही कुछ ही देर में अपनी बात समाप्त कर पुनः वापस चल दिये। यहां से लौटने के क्रम में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को अहंकार हो गया है। कोई भी अपने हक के लिए आवाज बुलंद करता है, तो सरकार उसपर लाठियां चलवा रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here