Home Bihar कुर्सी की लड़ाई नौकरी पर आई, BJP बोली- नीतीश को अब ‘CM घोटाले’ का भी रिकॉर्ड बनाना चाहिए, RJD ने दिया ये जवाब

कुर्सी की लड़ाई नौकरी पर आई, BJP बोली- नीतीश को अब ‘CM घोटाले’ का भी रिकॉर्ड बनाना चाहिए, RJD ने दिया ये जवाब

0
कुर्सी की लड़ाई नौकरी पर आई, BJP बोली- नीतीश को अब ‘CM घोटाले’ का भी रिकॉर्ड बनाना चाहिए, RJD ने दिया ये जवाब

[ad_1]

नीलकमल, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार पुलिस में अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया। बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री इन दिनों जो नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं, वह एनडीए के शासनकाल में की गई नियुक्ति का है। इसमें अभ्यर्थियों की पोस्टिंग तक कर दी गई है। बावजूद इसके सरकार की ओर से जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए उन्हें फिर से बुलाकर नियुक्ति पत्र (अपॉइंटमेंट लेटर) दिया जा रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार, नई नौकरियां देने में जीरो और NDA काल की नौकरियों का क्रेडिट लेने में हीरो हैं।

महाठगबंधन सरकार में नहीं निकली एक भी बहाली: संजय जायसवाल
डॉ संजय जायसवाल ने आज कहा कि पिछले दो महीनों से बिहार सरकार NDA काल की नौकरियों के सहारे, जिस तरह से अपना चेहरा चमकाने की कोशिश कर रही है, उससे साबित होता है कि जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए यह किसी भी हद को पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज के बाद अब पुलिसकर्मियों की नियुक्ति, यह सब के सब भाजपा काल के समय ही तय हो गयी थी। इनमें से बहुतों को तो दुबारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। आज भी जिन पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है, उनमें आधे से अधिक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति महीने भर पहले ही हो गई थी और वह ट्रेनिंग भी ले रहे हैं। इसके बावजूद पानी की तरह पैसा बहा कर कार्यक्रम करना और उन्हें दुबारा नियुक्ति पत्र देना सीधे-सीधे जनता के आंखों में धूल झोंकने की कोशिश है।

नीतीश कुमार तो मुख्यमंत्री घोटाला रिकॉर्ड भी बना सकते हैं : जायसवाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बिहार में शराब माफियाओं का घोटाला और नियुक्ति घोटाला दोनों एक साथ चल रहा है। आज फिर से पहले से नौकरी मिले हुए लोगों को गांधी मैदान में फिर बुलाकर नौकरी दी जा रही है। उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री को प्रतिदिन गांधी मैदान में शपथ लेना चाहिए। इससे अगले 100 दिनों में वे 108 वीं बार मुख्यमंत्री बन कर नियुक्ति की तरह एक नया मुख्यमंत्री घोटाला रिकॉर्ड बना सकते हैं। उन्होंने कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही देश में यह चर्चा आम होने लगी है कि बिहार में सभी तरह के घोटालों की बहार है, क्योंकि यहां नीतीशे कुमार है।

नीतीश बताएं महागठबंधन सरकार में कब निकली बहाली: BJP
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार से सवाल पूछते हुए कहा कि बिहार सरकार में अगर हिम्मत हो तो वह जनता को यह बताएं कि इन नौकरियों की वैकेंसी का विज्ञापन कब निकाला गया था? सरकार बताये कि ठगबंधन सरकार में क्या एक भी बहाली की वैकेंसी निकाली गयी है, यदि हां तो किस नौकरी की? डॉक्टर संजय जयसवाल ने यह भी पूछा कि वह बताएं कि क्या इनमे से अधिकांश पुलिसकर्मियों को क्षेत्रीय डीआईजी और आईजी द्वारा पहले ही नियुक्त नहीं किया गया है? उन्हें बताना चाहिए कि दो-दो बार नियुक्ति पत्र बांटने का औचित्य क्या है? साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि एनडीए सरकार में तय हुई इन नौकरियों को ‘क्यों’ और ‘किसके’ आदेश पर अभी तक रोके रखा गया था?

नियुक्ति पत्र पर सवाल उठाने वाले बीजेपी को आरजेडी का जवाब
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक और प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि जहां महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की ओर से बिहार के बेरोजगार युवकों को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। इसकी वजह से बिहार के युवाओं की आंखों में खुशियां चेहरे पर चमक दिखाई दे रही है। इससे BJP के नेताओं में बौखलाहट उत्पन्न हो रही है। आरजेडी प्रवक्ता का कहना है कि बीजेपी तो नौकरी छीनने का कार्य कर रही है। आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8 वर्षों में 16 करोड रोजगार देने की जगह सिर्फ सात लाख बाईस हजार लोगों को नौकरी या रोजगार दिया है। जबकि बड़े पैमाने पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभाग मे वैकेंसी पड़ी हुई है लेकिन, सरकार इन नौकरियों पर कुण्डली मारकर बैठी हुई है। BJP न खुद नौजवानों के लिए कुछ करती है और न ही किसी को काम करने देना चाहती है। उन्होंने कहा की दरअसल BJP के नेता सच्चाई सामने आने के बाद बौखलाहट और बेचैनी में ऐसी बातें करके भ्रम फैला रहे हैं। इस तरह की बातो मे कही सच्चाई नही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here