Home Bihar कुढ़नी उपचुनाव में हार कर भी खुश हैं मुकेश सहनी? जानिए- जनता के साथ जश्न मनाने की बात क्यों कह रहे VIP चीफ

कुढ़नी उपचुनाव में हार कर भी खुश हैं मुकेश सहनी? जानिए- जनता के साथ जश्न मनाने की बात क्यों कह रहे VIP चीफ

0
कुढ़नी उपचुनाव में हार कर भी खुश हैं मुकेश सहनी? जानिए- जनता के साथ जश्न मनाने की बात क्यों कह रहे VIP चीफ

[ad_1]

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी सीट पर हुए उपचुनाव का नतीजा सामने आ चुका है। बीजेपी ने सत्तारूढ़ महागठबंधन से कुढ़नी सीट छीन ली है। कुढ़नी की ‘जंग’ में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा को 3 हजार 645 वोटों से शिकस्त दी है। नीतीश कुमार कुछ ही महीने पहले बीजेपी से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन कर महागठबंधन में शामिल हुए थे। कुढ़नी सीट पर हुए कांटे के मुकाबले में केदार गुप्ता को 76 हजार 653 वोट मिले, जबकि मनोज कुशवाहा को 73008 वोट मिले। कुढ़नी में अपनी पार्टी का ताकत आंक रहे मुकेश सहनी को सफलता नहीं मिली। वीआईपी उम्मीदवार नीलाभ कुमार को महज 10 हजार वोट मिले और वे तीसरे नंबर पर रहे। कुढ़नी में मिली हार पर मुकेश सहनी निराश नहीं है। मुकेश सहनी ने कहा कि वे कुढ़नी की जनता के साथ जश्न मनाएंगे।

VIP के प्रदर्शन पर सहनी खुश, बोले- 10 हजार निषाद वोट मिला

पटना में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने अपने उम्मीदवार के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी के केदार गुप्ता को जीत की बधाई दी। मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी में भले ही हमारे प्रत्याशी नीलाभ कुमार की हार हुई हो लेकिन पार्टी को एक कामयाबी भी इस उपचुनाव में मिली है। उन्होंने कहा कि वो कामयाबी है निषाद वोट मिलना। वीआईपी के अलावा कोई पार्टी कह दे कि उसे दो हजार निषाद का वोट मिला है। वीआईपी को 10 हजार निषाद वोट मिला है। यही मेरी और मेरी पार्टी की कामयाबी और जीत है। इसके लिए कुढ़नी की जनता का आभार।

10 दिसंबर को कुढ़नी की जनता के साथ मनाऊंगा जश्न: सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि ’10 दिसंबर को मैं कुढ़नी में जश्न मनाऊंगा। कुढ़नी की जनता के बीच जाकर खुशी बांटूंगा।’ मुकेश सहनी ने कहा कि ‘वीआईपी किसी और के साथ नहीं है। मैं अकेला हूं। किसी दूसरे के लिए वीआईपी ने उपचुनाव में काम नहीं किया है। वहीं उपचुनाव में कुछ निर्दलीय निषाद प्रत्याशी पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह सब बीजेपी ने किया। मुकेश सहनी ने कहा कि अब बीजेपी मंथन करें कि आगे चुनाव कैसे लड़ेगी। इस चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी। वहीं वीआईपी चीफ ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी है, दलित कुछ नाराज है। हर सरकार के खिलाफ नाराजगी होती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here