[ad_1]
VIP के प्रदर्शन पर सहनी खुश, बोले- 10 हजार निषाद वोट मिला
पटना में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने अपने उम्मीदवार के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी के केदार गुप्ता को जीत की बधाई दी। मुकेश सहनी ने कहा कि कुढ़नी में भले ही हमारे प्रत्याशी नीलाभ कुमार की हार हुई हो लेकिन पार्टी को एक कामयाबी भी इस उपचुनाव में मिली है। उन्होंने कहा कि वो कामयाबी है निषाद वोट मिलना। वीआईपी के अलावा कोई पार्टी कह दे कि उसे दो हजार निषाद का वोट मिला है। वीआईपी को 10 हजार निषाद वोट मिला है। यही मेरी और मेरी पार्टी की कामयाबी और जीत है। इसके लिए कुढ़नी की जनता का आभार।
10 दिसंबर को कुढ़नी की जनता के साथ मनाऊंगा जश्न: सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि ’10 दिसंबर को मैं कुढ़नी में जश्न मनाऊंगा। कुढ़नी की जनता के बीच जाकर खुशी बांटूंगा।’ मुकेश सहनी ने कहा कि ‘वीआईपी किसी और के साथ नहीं है। मैं अकेला हूं। किसी दूसरे के लिए वीआईपी ने उपचुनाव में काम नहीं किया है। वहीं उपचुनाव में कुछ निर्दलीय निषाद प्रत्याशी पर मुकेश सहनी ने कहा कि यह सब बीजेपी ने किया। मुकेश सहनी ने कहा कि अब बीजेपी मंथन करें कि आगे चुनाव कैसे लड़ेगी। इस चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी। वहीं वीआईपी चीफ ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ नाराजगी है, दलित कुछ नाराज है। हर सरकार के खिलाफ नाराजगी होती है।
[ad_2]
Source link