
[ad_1]
‘ओवैसी का असर नहीं’
कुढ़नी उपचुनाव पर बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के कारण गोपालगंज में असर हुआ था। जिसकी वजह से बीजेपी को फायदा हुआ। कुढ़नी में ऐसा नहीं होगा। उपेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री तबीयत ठीक होने पर कहीं जाते हैं। गोपालगंज-मोकामा उपचुनाव में तबीयत नासाज होने की वजह से नहीं गए थे। इस चुनाव में वो जाएंगे। वोटों की गोलबंदी की जाएगी।
वोटों की गोलबंदी
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुशील मोदी जातीय जगणना पर बेकार में बात कर रहे हैं। सवाल उठाने से पहले उन्हें भारत सरकार से जाकर बातचीत करना चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा नियुक्ति पत्र देने के मामले में कहा कि बिहार में पहले सिर्फ प्रोसेस हुआ था। सवाल उठाना गलत है। नौकरी मिल रही है। पहले चाहे बाद में। बीजेपी का काम है सवाल खड़े करना। तेजस्वी की ओर से गडकरी की तारीफ करने पर उपेंद्र ने कहा कि गडकरी को बीजेपी ने साइड कर दिया है। वे अच्छे नेता हैं। जो अच्छे होते हैं। बीजेपी में साइड कर दिये जाते हैं।
‘रजिस्ट्री कार्यालय पर सरकार का ध्यान’
मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने रजिस्ट्री कार्यालय में हो रहे धरना प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि अलग तरह का खेल चल रहा है। कोविड-19 से ही बिहार सरकार ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए मॉडल डीडी की सुविधा शुरू की थी। जिसके कारण कुछ लोगों और माफिया तंत्र को दिक्कतें आ रही है। लोग बिना कातिब-मुंशी के रजिस्ट्री करा ले रहे हैं। इसलिए कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। सरकार की हर चीज पर नजर बनी हुई है।
[ad_2]
Source link