[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
द्वारा प्रकाशित: गौरव पाण्डेय
अपडेट किया गया शुक्र, 29 अप्रैल 2022 04:38 अपराह्न IST
सार
राजीव रंजन ने कहा कि देश की कई बड़ी कंपनियां बिहार में निवेश की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं। बिहार में एक साल में पेप्सिको समेत 87 औद्योगिक इकाईयां खुली हैं। यहां उत्पादन का ट्रायल रन या उत्पादन शुरू हो चुका है।
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय सचिव और ‘इन्वेस्ट बिहार’ के ब्रांड अंबेसडर राजीव रंजन प्रसाद ने शुक्रवार को एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) बिजनेस फोरम की ओर से आयोजित हुई बिजनेस इंडिया कॉन्क्लेव को संबोधित किया। यहां उन्होंने निवेशकों को एमएसएमई में निवेश करने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि बिहार में निवेश के लिए बेहतर माहौल और अपार संभावनाएं मौजूद हैं।
राजीव रंजन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ एमएसएमई का देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 30 फीसदी से ज्यादा और निर्यात में लगभग 50 फीसदी का योगदान है। पिछले एक साल में बिहार में 39,363 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) की ओर से स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार निवेशकों को जरूरी सहयोग और सभी सुविधाएं मुहैया करा रही है।
[ad_2]
Source link