Home Bihar कहां हैं मेरे साले साहब? 22 दिनों से लापता डॉक्टर संजय कुमार को खोजते हुए पटना पहुंचे शेखर सुमन

कहां हैं मेरे साले साहब? 22 दिनों से लापता डॉक्टर संजय कुमार को खोजते हुए पटना पहुंचे शेखर सुमन

0
कहां हैं मेरे साले साहब? 22 दिनों से लापता डॉक्टर संजय कुमार को खोजते हुए पटना पहुंचे शेखर सुमन

[ad_1]

पटना:एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार पिछले 22 दिनों से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी की गुत्थी पटना पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। परिवार के लोग परेशान हैं। अब फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने नीतीश सरकार से सवाल किया है। उन्होंने बिहार सरकार से पूछा है कि आखिर उनके साले साहब कहां है? सवाल बिहार पुलिस पर भी उठ रहे हैं। फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने बिहार पुलिस से भी सवाल किया है कि 22 दिनों की जांच के बाद पुलिस के हाथ क्या लगा है? एनबीटी से बात करते हुए जाने-माने फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने बिहार के बढ़ते अपराध पर भी सवाल उठाया।

मान लिया आत्महत्या है तो कहां गई लाश?

फिल्म अभिनेता शेखर सुमन ने 22 दिन से लापता अपने बहनोई के बारे में राजधानी पटना में आकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुंबई से वह सारा काम छोड़कर आए हैं। वह जानना चाहते हैं कि अगर उन्होंने आत्महत्या भी कर ली है तो आखिर संजय कुमार की लाश कहां गई? उन्होंने एनबीटी से बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि क्या पटना पुलिस उनका शव भी बरामद नहीं कर सकती है?

पटना पहुंचते ही शेखर सुमन ने पूछा- पुलिस बताए… कहां हैं मेरे साले साहब?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लगाई गुहार

शेखर सुमन ने अपने साले संजय कुमार की बरामदगी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी दुश्मनी किसी से थी या नहीं। अगर किसी ने कोई घटना अंजाम दे भी दिया है तो यह पता लगाना बिहार पुलिस का काम है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से निजी तौर पर इस मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है। साथ ही उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अब तक उनकी गाड़ी की फॉरेंसिक जांच क्यों नहीं की गई?

ठंडे बस्ते में ना चली जाए डॉक्टर संजय के अपहरण की घटना

शेखर सुमन ने पटना के बड़े होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की शंका है कि पुलिस इस पूरे मामले को ठंडे बस्ते में ना डाल दे। उन्होंने कहा कि परिवार के तमाम सदस्य परेशान हैं। 22 दिनों से उनका पूरा परिवार ठीक से सो नहीं पाया है।
शेखर सुमन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बार-बार एक ही सवाल पूछा कि आखिर संजय कुमार गए तो कहां गए? पुलिस जांच में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। शेखर सुमन को आशंका है कि पुलिस अब इस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर मौन हो जाना चाहती है।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here