Home Bihar कलेक्टर बनना चाहते हैं तो कितनी देर करनी होगी पढ़ाई? सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी का अनूठा अभियान

कलेक्टर बनना चाहते हैं तो कितनी देर करनी होगी पढ़ाई? सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी का अनूठा अभियान

0
कलेक्टर बनना चाहते हैं तो कितनी देर करनी होगी पढ़ाई? सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी का अनूठा अभियान

[ad_1]

जमुई. दशकों से नक्सल समस्या से जूझते हुए पिछड़े रहे  जमुई जिले के वातावरण में नई हवा है. यहां के युवा सिविल सर्विसेज यानी आईएएस-आईपीएस या बीपीएससी की परीक्षाओं में सफल हों, इसके लिए जिला प्रशासन अनूठी पहल कर रहा है. सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए जिला प्रशासन युवा संवाद कर रहा है. जिले के डीएम समेत कई अधिकारी युवाओं को सिविल सर्विसेज की तैयारी को लेकर जानकारी देते हैं. इस कार्यक्रम में युवा परीक्षा की तैयारी को लेकर अधिकारियों से खुलकर सवाल -जवाब करते हैं. जिला प्रशासन की पहल से संवाद में शामिल होने वाले युवाओं में अब जोश हाई दिखने लगा है जो खुलकर कहते हैं, अब दिखा देंगे हमने कितना है दम!

जमुई जिला प्रशासन अब इस प्रयास में जुटा है कि जिले के सभी इलाकों से प्रतिभाएं अब सामने आएं, खासकर जिले के युवाओं में सिविल सर्विस की तैयारी को लेकर दिलचस्पी बढ़े. जो युवा आईएएस, आईपीएस या फिर राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे इन कार्यक्रमों में भाग लें. बीते कुछ महीने से जिला प्रशासन के कई अधिकारी अलग-अलग जगहों पर सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले युवाओं को मोटिवेट कर रहे हैं. इसी तरह का एक आयोजन शहर के स्टेडियम में हुआ. यहां सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले या फिर इसकी तैयारी की सोच रखने वाले लगभग 500 युवा शामिल हुए. इस युवा संवाद में स्कूल के छात्र से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले और प्रतियोगी परीक्षा तैयारी करने वाले युवा भी शामिल हुए. यहां युवाओं ने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने, इसके लिए पढ़ाई की तकनीक आदि जाना और समझा.

अधिकारी बताते हैं कैसे पढ़ें, कितना पढ़ें
युवा संवाद के बाद छात्र-छात्राओं ने बताया कि इससे उन्हें फायदा मिला है. संदीप कुमार, प्रभा कुमारी और अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह के संवाद से उनमें जोश भरा है और अब खुद की तैयारी में और भी तेजी आएगी. अब वे लोग सिविल सर्विसेज और बीपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए ज्यादा तैयार हैं. सिविल सर्विसेज की तैयारी को लेकर संवाद में प्रतियोगी परीक्षार्थी कितनी देर पढ़ेंगे, किस माध्यम और किस विषय से तैयारी करना बेहतर है, कोचिंग की कितनी अहमियत है, सेल्फ स्टडी की क्या महत्व है, नोट्स, करंट अफेयर्स और जनरल स्टडीज आदि पर अधिकारी जिज्ञासाओं पर समाधान करते हैं.

युवा संवाद का लक्ष्य बेहतर रिजल्ट आए: डीएम
जमुई
के डीएम अवनीश कुमार सिंह का कहना है कि युवा संवाद का एकमात्र लक्ष्य है, जिले के छात्र सिविल सर्विसेस में बेहतर रिजल्ट लाएं. इसके लिए पुस्तकालयों को किताबों और मैगजीन जैसे संसाधनों से लैस किया जा रहा है. सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता पाकर जिले के युवा अधिकारी बनें, इसके लिए जिला प्रशासन उन्हें मोटिवेट कर रहा है. डीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे.

टैग: बिहार के समाचार, सिविल सेवा परीक्षा, Jamui news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here