Home Bihar कर्नाटक में ट्रेन से कटकर हुई मजदूर की मौत, तमिलनाडु में हत्या की उड़ी अफवाह, एक गिरफ्तार

कर्नाटक में ट्रेन से कटकर हुई मजदूर की मौत, तमिलनाडु में हत्या की उड़ी अफवाह, एक गिरफ्तार

0
कर्नाटक में ट्रेन से कटकर हुई मजदूर की मौत, तमिलनाडु में हत्या की उड़ी अफवाह, एक गिरफ्तार

[ad_1]

गोपालगंज. तमिलनाडु में तथाकथित हिंसा और बिहार के लोगों पर हमले की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ऐसे ही एक युवक को गोपालगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक का नाम उमेश महतो है, जो माधोपुर ओपी के माधोपुर गांव का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि माधोपुर गांव के रहने वाले रविंद्र महतो की  7 मार्च को बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी.

उसके बारे में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही थी कि मजदूर की तमिलनाडु में हत्या की गयी है. मामले की जांच की गयी और तमिलनाडु पुलिस से संपर्क किया गया तो ये महज अफवाह निकला. पुलिस ने मामले में अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित करना शुरू कर दिया. सात मार्च को कर्नाटक के बैंगलुरू में ट्रेन से कटकर एक मजदूर की मौत होने की जानकारी मिली, जिसकी पहचान माधोपुर गांव निवासी रविंद्र महतो के रूप में की गयी. एसपी ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले अन्य लोगों के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी है.

दूसरी तरफ मजदूर की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. पीड़ित परिजनों ने जिला प्रशासन से बैंगलुरु से शव घर मंगाने की गुहार लगायी है..

आपके शहर से (गोपालगंज)

टैग: बिहार के समाचार, Gopalganj news

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here