[ad_1]
पटना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के करनाल के फुसगढ़ व इंद्री में टाउनशिप बनाने के नाम पर 15 कराेड़ की ठगी करने वाले जालसाज सलील नारायण काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। करनाल के इंद्री थाना से आई पुलिस ने गांधी मैदान थाना की पुलिस की मदद से सलील काे गाेलघर पार्क राेड स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार करने के बाद हरियाणा पुलिस उसे लेकर रवाना हाे गई। पुलिस ने बताया कि 15 करोड़ रुपए के जमीन के धोखाधड़ी के मामले में 6 नामजदाें में एक सलील भी है। उसके खिलाफ वहां की अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
2008 से चल रहा मामला, पिछले साल दर्ज हुआ था केस
हरियाणा के करनाल जिले में फुसगढ़ व इंद्री में टाउनशिप के लिए 2008 में 31 लाख रुपए प्रति कट्ठा के हिसाब से कुल 26.075 एकड़ जमीन की डील हुई थी। यह जमीन वहां के रहने वाले धर्मपाल और इनकी पत्नी अनुप्रिया के नाम पर थी। केस करने वाले करनाल में सीसी टैंक टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड के मालिक संजीव कुमार ने धर्मपाल, उनकी पत्नी अनुप्रिया, उसके बेटे अमित अरोड़ा, शिवम अरोड़ा, पटना के रहने वाले सलील नारायण और शिक्षा नारायण को केस का आरोपी बनाया।
इंद्री थाना में दर्ज केस 715/21 के अनुसार संजीव कुमार का आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर जमीन के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की। प्रोजेक्ट को लेकर वो 10 करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं। संजीव ने दर्ज केस में कहा था कि जमीन का सौदा होने के बाद चार तरह का इकरारनामा हुआ। इससे पहले उनसे 2.25 कराेड़ एडवांस लिया। सलील और उसके सहयोगियों ने मार्केट से फ्लैट बुकिंग के नाम पर भी मोटी रकम वसूली ली और गायब हो गए।
जमीन का कागज व लेटरहेड भी फर्जी था
जांच में करनाल पुलिस काे पता चला कि संजीव से एग्रीमेंट के बाद इन 6 नामजद आरोपियों ने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम पर करवा ली। एक फर्जी कंपनी भी बनाई। उस जमीन को फर्जी कंपनी के नाम पर एग्रीमेंट कर दूसरे व्यक्ति से भी 15 करोड़ रुपए में बेच दी। जब हरियाणा पुलिस ने लेटरहेड के आधार पर जांच की तो सबके सब फर्जी मिले।
इसके बाद करनाल पुलिस ने इन नामजदाें काे खाेजबीन शुरू की। इसी दौरान सलील के पटना में हाेने की जानकारी मिली और पुलिस पटना आकर उसे गिरफ्तार कर ले गई।
[ad_2]
Source link